पंचकूला: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर 13 जून से पंचकूला के सेक्टर-5 में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हरियाणा वोकेशनल टीचर्स ने आज सरकार के खिलाफ प्रेसवार्ता की.
टीचर्स का कहना है कि वोकेशनल टीचर्स कल स्कूलों से छुट्टी लेकर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ स्तिथ आवास का घेराव करेंगे. टीचर्स ने अब आर-पार की लड़ाई का फैसला कर लिया है. वोकेशनल टीचर्स की मांग है कि सरकार उनके वेतन में केंद्र सरकार के बजट के मुताबिक वृद्धि करे.
आपको बता दें कि पहले भी वोकेशनल टीचर्स मुख्यमंत्री के आवास के घेराव का प्रयास कर चुके हैं. पिछली बार चंडीगढ़ में प्रवेश करने से पहले उन पर चंडीगढ़ पुलिस ने बल प्रयोग किया था, जिसके बाद सभी वोकेशनल टीचर्स ने सामूहिक गिरफ्तारियां दी थी.