पंचकूला : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता शुक्रवार को पंचकूला नगर निगम दफ्तर में अचानक औचक निरीक्षण पर (Panchkula Municipal Corporation) पहुंचे. इस दौरान निगम कार्यालय में करीब 80 फ़ीसदी अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले. मंत्री ने दफ्तर के तमाम विभागों में स्वयं जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति जाननी चाही तो ज्यादातर लोग अनुपस्थित पाए गए.
अधिकारियों और कर्मचारियों के दफ्तर में ना मिलने पर मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि यहां आने पर मुझे काफी निराशा हुई है. इस तरह की स्थिति के लिए जो अधिकारी जिम्मेदार है उन्हें भी जवाब तलब किया जाएगा. निकाय मंत्री ने बताया कि कोई भी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. उन्होंने ने बताया कि एक दिसंबर की जो भी फाइल पेंडिंग पड़ी है वो गलत है और जिसका काम है उसके साथ गलत हो रहा है.
मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि मुझे मिली पंचकूला निगम की सूची के मुताबिक 48 कर्मचारी है. इनमे से 15 अधिकारी दफ्तर में मौजूद है जबकि 29 कर्मचारी गैर हाजिर मिले है. इसमें ज्वाइंट कमिश्नर भी गैरहाजिर मिले हैं. ड्यूटी पर आते ही उनसे भी जवाब- तलब किया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम के कमिश्नर से भी जवाब मांगा जाएगा कि उनके नीचे इस तरह की लापरवाही कैसे हो रही है.
ये भी पढ़ें- गृह विभाग वापस लिए जाने की बात कहे जाने पर मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की : विज
मंत्री गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएंगे उनकी आज की तनख्वाह तो कटेगी ही कटेगी. इसके अलावा निगम कमिश्वर से लेकर ज्वाइट कमिश्नर तक सभी को जवाब तलब किया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने नियमानुसार छुट्टी ली है उनकी तनख्वाह नहीं रूकेगी, लेकिन गलत पाए जाने वाले कर्मचारियो की आज की सैलरी निश्चित तौर पर काटी जाएगी. कमल गुप्ता ने कहा हर महीने में नगर निगम कमिश्नर आदेश दिया है कि वे कम से कम 8 औचक निरीक्षण अपने क्षेत्र में करें. कमल गुप्ता ने कहा मेरे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP