पंचकूला: मकर सक्रांति के दिन पंचकूला जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गौशाला का शुभारंभ होने जा रहा है. गौशाला का विभिन्न डिगनिटरी द्वारा हवन व गौपूजन कर शुभारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार रतनलाल कटारिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे.
नगर निगम के एक्सईएन संजीव गोयल ने बताया कि इस गौशाला में एक हजार से 1200 गौवंश को रखने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गाय सड़क पर ना घुमें. जिले के सभी बेसहारा और घायल गौवंश को नगर निगम द्वारा लाकर नवनिर्मित गौशाला में रखा जायेगा.
पंचकूला में है आवारा पशुओं की भरमार
पंचकूला में आवारा पशुओं की बात करें तो उनमें गाय की संख्या से कहीं ज्यादा संख्या आवारा सांड की है. गायों को गौशाला वाले रख लेते हैं, लेकिन आवारा सांड को पकड़कर रखने के लिए गौशाला भी तैयार नहीं है.
ये पढ़ें- गुरुग्राम में CM फ्लाइंग की रेड, बिना कागजात सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
अब ऐसे में आवारा सांड को पकड़कर अगर रखा जाए तो जाए कहां? यह अपने आप में एक सवाल है. इसी कारण सांड के आतंक की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही हैं और पंचकूला की जनता के अलावा आवारा सांड को पकड़ने को लेकर निगम प्रशासन के पास भी कोई प्रबंध नहीं है.