ETV Bharat / state

पंचकूला में तेज रफ्तार ने ली जान, दो सड़क हादसों में 3 की मौत

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:24 PM IST

तेज रफ्तार के कारण पंचकूला में दो सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 3 लोगों की मौत (Two road accidents in Panchkula) हो गई है. एक हादसा सेक्टर 12ए और 14 की डिवाइडिंग पर और दूसरा हादसा बरवाला रोड पर हुआ.

Two road accidents in Panchkula
पंचकूला में लापरवाही के कारण दो सड़क हादसे, 3 की मौत

पंचकूलाः सेक्टर 12ए और 14 की डिवाइडिंग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने अचानक (Two road accidents in Panchkula) ब्रेक लगा दी जिससे उसके पीछे आ रहा बुलेट मोटरसाइकिल कैंटर के पिछले हिस्से से टकरा गया. बुलेट की स्पीड भी ज्यादा थी और सवारी भी तीन थी, इसलिए बुलेट चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और कैंटर से भिड़ गया. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल को ईलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मृतकों के नाम राजेंद्र गुप्ता और विपुल ठाकुर बताए जा रहे हैं जो महेशपुर के रहने वाले थे. जब हादसा हुआ तो सेक्टर 20 निवासी दीपक भी नौकरी से घर लौट रहा था. उसकी आंखों के (death in road accident in panchkula) सामने ये हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि अमरटैक्स चौक के (amartex chowk panchkula) पास जीरकपुर की तरफ से आ रहे वीटा के कैंटर ने अचानक ब्रेक लगाई जिसके कारण हादसा हुआ.

पंचकूला में तेज रफ्तार ने ली जान

हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया और सड़क से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल युवकों को सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से 2 को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे का मामला सेक्टर 14 पुलिस चौकी में दर्ज कर लिया गया है और वाहन की तलाश की जा रही है.

वहीं दूसरा हादसा गांव चौकी के पास हुआ जहां स्कूटर पर जा रहे व्यक्ति को कार चालक (Accident on barwala road panchkula) टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे के समय मृतक का साला भी अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव बेलवाली जा रहा था जिसने घायल को सामान्य अस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया. ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अजय था जो कोट गांव का रहने वाला था. 6 साल से वो पंचकूला में ही डीसी रेट पर डिस्पेंसरी में नौकरी कर रहा था. मृतक के साले राहुल की शिकायत पर चंडी मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.

पंचकूलाः सेक्टर 12ए और 14 की डिवाइडिंग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने अचानक (Two road accidents in Panchkula) ब्रेक लगा दी जिससे उसके पीछे आ रहा बुलेट मोटरसाइकिल कैंटर के पिछले हिस्से से टकरा गया. बुलेट की स्पीड भी ज्यादा थी और सवारी भी तीन थी, इसलिए बुलेट चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और कैंटर से भिड़ गया. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल को ईलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मृतकों के नाम राजेंद्र गुप्ता और विपुल ठाकुर बताए जा रहे हैं जो महेशपुर के रहने वाले थे. जब हादसा हुआ तो सेक्टर 20 निवासी दीपक भी नौकरी से घर लौट रहा था. उसकी आंखों के (death in road accident in panchkula) सामने ये हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि अमरटैक्स चौक के (amartex chowk panchkula) पास जीरकपुर की तरफ से आ रहे वीटा के कैंटर ने अचानक ब्रेक लगाई जिसके कारण हादसा हुआ.

पंचकूला में तेज रफ्तार ने ली जान

हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया और सड़क से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल युवकों को सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से 2 को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे का मामला सेक्टर 14 पुलिस चौकी में दर्ज कर लिया गया है और वाहन की तलाश की जा रही है.

वहीं दूसरा हादसा गांव चौकी के पास हुआ जहां स्कूटर पर जा रहे व्यक्ति को कार चालक (Accident on barwala road panchkula) टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे के समय मृतक का साला भी अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव बेलवाली जा रहा था जिसने घायल को सामान्य अस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया. ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अजय था जो कोट गांव का रहने वाला था. 6 साल से वो पंचकूला में ही डीसी रेट पर डिस्पेंसरी में नौकरी कर रहा था. मृतक के साले राहुल की शिकायत पर चंडी मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.