पंचकूला: सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशा मुक्ति केंद्र का एक मरीज अस्पताल से भाग निकला. सूचना मिलने के तुरंत बाद अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड मरीज के पीछे भागे, जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर मरीज को पकड़ लिया और वापस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
जानें क्या था पूरा मामला
खबर है कि युवक लंबे वक्त से अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में उपचारधीन था. मरीज को सिक्योरिटी गार्ड अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए चौथी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर लाए थे. ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचते ही मौका देखकर मरीज ने अस्पताल से भागने की कोशिश की. जिसके बाद दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने मरीज का पीछा किया और उसे वापस अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र लेकर आए.
आपको ये भी रोचक लगेगा:
हरियाणा में तेजी से फैल रहा है नशा
बता दें कि पंजाब से सटे जिलों में नशा युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है. सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. हालांकि नई सरकार गठन के बाद से ही नशे को लेकर सजग नजर आ रही है. सरकार ने नशे पर रोक के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स का भी गठन करने का फैसला किया है. ताकि बढ़ते नशे पर लगाम लगाई जा सके.