ETV Bharat / state

'बीजेपी अपने काम के आधार पर 100 प्रतिशत बरोदा उपचुनाव जीतेगी'

हरियाणा में बरोदा उपचुनाव ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. अभी ना तो चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है और ना ही किसी पार्टी का उम्मीदवार तय हुआ है, लेकिन फिर भी राजनेताओं के बयानों का बाजार गर्म है. इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है.

subhash barala statement on baroda Bye election
subhash barala statement on baroda Bye election
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:04 PM IST

पंचकूला: बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासत गर्माती जा रही है. अभी चुनाव आयोग ने बरोदा उपचुनाव की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने 100 प्रतिशत जीत का दावा किया है.

पंचकूला में बीजेपी कार्यालय पहुंचे सुभाष बराला ने दावे के साथ कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी की सरकार ने काफी काम किए हैं. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पारदर्शी सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा में लगातार दो बार गैर कांग्रेस की सरकार बनी है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव कब होगा? इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा.

बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया जीत का दावा, देखें वीडियो

लेकिन बरोदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने काम के आधार पर जीतेगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जब उनसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बरोदा उपचुनाव में चुनौती देने पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किस संदर्भ में मनोहर लाल को चुनौती दी है. ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही जानते हैं, लेकिन जीत उनकी ही होगी.

बता दें कि इससे पहले जो कयास लगाए जा रहे थे कि दिग्विजय चौटाला बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे या नहीं. इस सवाल पर विराम लगाते हुए जेजेपी नेता अजय चौटाला ने साफ शब्दों में कहा था कि दिग्विजय चौटाला बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- बरोदा से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर तो मैं भी लडूंगा, फिर देखते हैं कौन जीतता है- हुड्डा

गौरतलब है कि अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर बीजेपी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद रतनलाल कटारिया, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचे थे.

पंचकूला: बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासत गर्माती जा रही है. अभी चुनाव आयोग ने बरोदा उपचुनाव की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने 100 प्रतिशत जीत का दावा किया है.

पंचकूला में बीजेपी कार्यालय पहुंचे सुभाष बराला ने दावे के साथ कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी की सरकार ने काफी काम किए हैं. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पारदर्शी सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा में लगातार दो बार गैर कांग्रेस की सरकार बनी है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव कब होगा? इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा.

बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया जीत का दावा, देखें वीडियो

लेकिन बरोदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने काम के आधार पर जीतेगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जब उनसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बरोदा उपचुनाव में चुनौती देने पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किस संदर्भ में मनोहर लाल को चुनौती दी है. ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही जानते हैं, लेकिन जीत उनकी ही होगी.

बता दें कि इससे पहले जो कयास लगाए जा रहे थे कि दिग्विजय चौटाला बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे या नहीं. इस सवाल पर विराम लगाते हुए जेजेपी नेता अजय चौटाला ने साफ शब्दों में कहा था कि दिग्विजय चौटाला बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- बरोदा से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर तो मैं भी लडूंगा, फिर देखते हैं कौन जीतता है- हुड्डा

गौरतलब है कि अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर बीजेपी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद रतनलाल कटारिया, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.