पंचकूला: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन टीचिंग की सेवा शुरू की है. वहीं अब हरियाणा सरकार की ओर से किताबों के वितरण को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को अपने पड़ोस में रहने वाले दूसरे छात्रों को किताबें देने के लिए कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में पास हुए बच्चे अपनी पुरानी किताबें पड़ोस में रहने वाले दूसरे बच्चों को उपलब्ध करा सकते हैं.
आदेशों में अभिभावकों और एसएमसी से भी छात्रों की मदद करने की अपील की गई है.साथ ही कहा गया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद छात्रों को नई पुस्तकें दी जाएंगी, तबतक बच्चे पुरानी किताबों से घर में बैठकर ही पढ़ाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन: 15 दिन में फूल किसानों को करोड़ों का नुकसान, खेतों में फसल बर्बाद
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल बनाने का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई है.