पंचकूला: जिले के नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए स्पेशल कोविड डेसिग्नेटेड ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है. नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड और कंफर्म मरीजों की डिलीवरी के लिए दो ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किए गए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग मरीजों को एडमिट करने वाले वार्ड को भी लेबर रूम में बदलने की योजना बना रहा है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर 26 स्थित पॉली क्लीनिक को भी महिलाओं की डिलीवरी के लिए तैयार कर लिया है. पंचकूला के नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने पर डिलीवरी के लिए आने वाली सभी महिलाओं को सेक्टर 26 में शिफ्ट किया जायेगा और आने वाले दिनों में महिलाओं की सेक्टर 26 के पॉली क्लीनिक में ही डिलीवरी की जायेगी.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में मिले 6 नए कोरोना मरीज, 5 दिल्ली के रहने वाले
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. ऐसे में नागरिक अस्पताल में कोरोना से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से कोविड लेबर रूम तैयार किया गया है. फिलहाल 4 मरीजों (कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला) और बच्चों की देखभाल के लिये व्यवस्था कर दी गई है.
सीएमओ ने बताया कि यदि कोरोना ग्रस्त महिला की डिलीवरी सिजेरियन (ऑपरेशन द्वारा) होती है तो उसके लिए अलग से ऑपेरशन थिएटर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यदि कोरोना ग्रस्त गर्भवती महिलाओं की संख्या बढ़ती है, तो उसके लिए नार्मल वार्ड को कोविड गर्भवती महिलाओं के लिए और गायनी वार्ड को नॉन कोविड गर्भवती महिलाओं के लिए तब्दील कर दिया जायेगा. कोविड गर्भवती महिलाओं के लिए और नॉन गर्भवती महिलाओं के लिए स्टाफ को अलग-अलग कर दिया गया है और उन्हें ट्रेनिंग भी इसी के मुताबिक दी गई है.
बता दें कि, जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 47 है. जिसमें से 26 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण को काबू में रखा जाए. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.