ETV Bharat / state

पंचकूला: कांवड़ियों ने निकाली भगवान शिव की झांकी, 60 फीट लम्बा तिरंगा भी फहराया

पंचकूला में इस सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की भव्य झांकी निकाली गई. इस झांकी का प्रमुख केंद्र तिरंगा था, जिसमें शहीदों के तस्वीरें भी लगी थी. शिवभक्तों की यह यात्रा देशभक्ति से भरी हुई थी.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:56 AM IST

देशभक्त शिवभक्त

पंचकूला: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस पवित्र महीने में शिवभक्त भगवान शिव को खुश करने लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाते हैं, लेकिन इससे पहले शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं, जहां से वे पवित्र गंगा जल को लेकर आते हैं और उसी जल को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.

शिवभक्त बने देशभक्त

लेकिन कालका की इस कांवड़ यात्रा में 35 शिवभक्त देशभक्ति की मिसाल बन रहे हैं. प्रधान शिव कावंड़ संघ पुनीत गोयल ने बताया कि इस बार उनकी कावंड़ में भगवान शिव की झांकी में तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस यात्रा में 60 फीट तिरंगा था और इसमें शहीदों की तस्वीरें भी थीं.

शहीद जवानों के सम्मान में निकाली यात्रा

दरअसल इस तिरंगे में उन शहीदों की तस्वीरें थी, जिन्होंने इसी तिरंगे की रक्षा के लिए शहादत दी. गौरतलब है कि कारगिल विजय को बीते 26 जुलाई को 20 साल पूरे हुए हैं और इसी कारगिल को विजय में बदलने के लिए हमारे जवानों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर किए.

पंचकूला: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस पवित्र महीने में शिवभक्त भगवान शिव को खुश करने लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाते हैं, लेकिन इससे पहले शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं, जहां से वे पवित्र गंगा जल को लेकर आते हैं और उसी जल को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.

शिवभक्त बने देशभक्त

लेकिन कालका की इस कांवड़ यात्रा में 35 शिवभक्त देशभक्ति की मिसाल बन रहे हैं. प्रधान शिव कावंड़ संघ पुनीत गोयल ने बताया कि इस बार उनकी कावंड़ में भगवान शिव की झांकी में तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस यात्रा में 60 फीट तिरंगा था और इसमें शहीदों की तस्वीरें भी थीं.

शहीद जवानों के सम्मान में निकाली यात्रा

दरअसल इस तिरंगे में उन शहीदों की तस्वीरें थी, जिन्होंने इसी तिरंगे की रक्षा के लिए शहादत दी. गौरतलब है कि कारगिल विजय को बीते 26 जुलाई को 20 साल पूरे हुए हैं और इसी कारगिल को विजय में बदलने के लिए हमारे जवानों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर किए.

Intro:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP /फाइल-2 /28 july 2019/
SLUG - hr_klk_kavand_yatra_vis_HRC10006
भगवान शिव को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ण करने व देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में कावंड यात्रा !
एंकर – सावन मास में शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगाजल चढाने के लिए गंगाजल लाने को लाखों कावंडिए शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते है ! सभी कावंडिए शिवभक्त अपने अलग-अलग तरीकों से कावंड में जल लाकर भगवान शिव को खुश कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते है ! कालका क्षेत्र के कुछ नौजवान कावंडिए शिवभक्त भी पिछले कुछ वर्षों से अलग तरह की कावंड लाकर देश प्रदेश में एक अनोखी मिशाल बनाते है ! इस बार कालका शिव कावंड संघ के 35 कावंडिए शिवभक्त का ये ग्रुप अपनी कावंड के जरिये भगवान शिव की भक्ति के साथ देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करके, उन्हें श्रधांजली अर्पित करने के लिए यात्रा पर निकला है !
वी/ओ - जानकारी देते हुए कालका शिव कावंड संघ के प्रधान पुनीत गोएल ने बताया कि उनका 35 सदस्यों का ये ग्रुप कालका से कावंड लेकर चला था 25 जुलाई को उन्होंने गंगाजल भर कर वापसी शुरू की , वे 30 तारीख को वे रामबाग मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे ! इस बार उनकी कावंड में भगवान शिव की झांकी के साथ-साथ देश की शान 60 फीट का तिरंगा और देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों के तस्वीरें भी लगी है !
बाइट- पुनीत गोएल ( प्रधान कालका शिव कावंड संघ )
hr_klk_kavand_yatra_byte_HRC10006
Body:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP /फाइल-2 /28 july 2019/
SLUG - hr_klk_kavand_yatra_vis_HRC10006
भगवान शिव को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ण करने व देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में कावंड यात्रा !
एंकर – सावन मास में शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगाजल चढाने के लिए गंगाजल लाने को लाखों कावंडिए शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते है ! सभी कावंडिए शिवभक्त अपने अलग-अलग तरीकों से कावंड में जल लाकर भगवान शिव को खुश कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते है ! कालका क्षेत्र के कुछ नौजवान कावंडिए शिवभक्त भी पिछले कुछ वर्षों से अलग तरह की कावंड लाकर देश प्रदेश में एक अनोखी मिशाल बनाते है ! इस बार कालका शिव कावंड संघ के 35 कावंडिए शिवभक्त का ये ग्रुप अपनी कावंड के जरिये भगवान शिव की भक्ति के साथ देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करके, उन्हें श्रधांजली अर्पित करने के लिए यात्रा पर निकला है !
वी/ओ - जानकारी देते हुए कालका शिव कावंड संघ के प्रधान पुनीत गोएल ने बताया कि उनका 35 सदस्यों का ये ग्रुप कालका से कावंड लेकर चला था 25 जुलाई को उन्होंने गंगाजल भर कर वापसी शुरू की , वे 30 तारीख को वे रामबाग मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे ! इस बार उनकी कावंड में भगवान शिव की झांकी के साथ-साथ देश की शान 60 फीट का तिरंगा और देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों के तस्वीरें भी लगी है !
बाइट- पुनीत गोएल ( प्रधान कालका शिव कावंड संघ )
hr_klk_kavand_yatra_byte_HRC10006
Conclusion:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP /फाइल-2 /28 july 2019/
SLUG - hr_klk_kavand_yatra_vis_HRC10006
भगवान शिव को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ण करने व देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में कावंड यात्रा !

एंकर – सावन मास में शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगाजल चढाने के लिए गंगाजल लाने को लाखों कावंडिए शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते है ! सभी कावंडिए शिवभक्त अपने अलग-अलग तरीकों से कावंड में जल लाकर भगवान शिव को खुश कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते है ! कालका क्षेत्र के कुछ नौजवान कावंडिए शिवभक्त भी पिछले कुछ वर्षों से अलग तरह की कावंड लाकर देश प्रदेश में एक अनोखी मिशाल बनाते है ! इस बार कालका शिव कावंड संघ के 35 कावंडिए शिवभक्त का ये ग्रुप अपनी कावंड के जरिये भगवान शिव की भक्ति के साथ देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करके, उन्हें श्रधांजली अर्पित करने के लिए यात्रा पर निकला है !

वी/ओ - जानकारी देते हुए कालका शिव कावंड संघ के प्रधान पुनीत गोएल ने बताया कि उनका 35 सदस्यों का ये ग्रुप कालका से कावंड लेने चला था 25 जुलाई को उन्होंने गंगाजल भर कर वापसी शुरू की , वे 30 तारीख को वे रामबाग मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे ! इस बार उनकी कावंड में भगवान शिव की झांकी के साथ-साथ देश की शान 60 फीट का तिरंगा और देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों के तस्वीरें भी लगी है !
बाइट- पुनीत गोएल ( प्रधान कालका शिव कावंड संघ )
hr_klk_kavand_yatra_byte_HRC10006
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.