ETV Bharat / state

पंचकूला: मंगलवार को जिले में मिले रिकॉर्ड 236 मरीज, 2 मरीजों की मौत - 236 कोविड-19 पॉजिटिव

सीएमओ ने बताया कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 236 में से 104 कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन टेस्ट के तहत पॉजिटिव पाए गए हैं.

record 236 patients found in the district on Tuesday and two patients died in panchkula
पंचकूला: मंगलवार को जिले में मिले रिकॉर्ड 236 मरीज
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:27 PM IST

पंचकूला: मंगलवार को पंचकूला में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ. पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर एक दिन में 236 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. तो वहीं पिछले 24 घाटों में पंचकूला में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई.

टेस्टिंग बढ़ी तो मरीज बढ़े- सीएमओ

सीएमओ डॉक्टर जसजीत के मुताबिक मंगलवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में सेक्टर 19 निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है और वहीं मोहाली के अस्पताल में भी एक पंचकूला निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. सीएमओ ने बताया कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 236 में से 104 कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन टेस्ट के तहत पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 112 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट लंबित पड़े सैंपल की आई हैं.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने कोरोना संक्रमण को लेकर क्या कहा, देखिए वीडियो

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बढ़ा संक्रमण

उन्होंने बताया कि 236 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है और इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है ताकि उन्हें भी आइसोलेट किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार

पंचकूला: मंगलवार को पंचकूला में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ. पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर एक दिन में 236 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. तो वहीं पिछले 24 घाटों में पंचकूला में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई.

टेस्टिंग बढ़ी तो मरीज बढ़े- सीएमओ

सीएमओ डॉक्टर जसजीत के मुताबिक मंगलवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में सेक्टर 19 निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है और वहीं मोहाली के अस्पताल में भी एक पंचकूला निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. सीएमओ ने बताया कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 236 में से 104 कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन टेस्ट के तहत पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 112 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट लंबित पड़े सैंपल की आई हैं.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने कोरोना संक्रमण को लेकर क्या कहा, देखिए वीडियो

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बढ़ा संक्रमण

उन्होंने बताया कि 236 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है और इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है ताकि उन्हें भी आइसोलेट किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.