पंचकूला: केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम के जीयो टैगिंग मोबाइल एप को लॉन्च किया. जलशक्ति मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देश भर के अलग-अलग राज्यों से 99 बड़ी और मध्यम सिंचाई प्रोजेक्टस को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए 30 नदी जल योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिनसें यूपी की बेतवा और एमपी की नदियों को आपस में जोड़ती हैं. उन्होंने कहा कि देश में 4.1 प्रतिशत ही जल है. इन योजनाओं के पूरा होने से अपने देश की कृषि योजनाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे. इसके अलावा साल 2024 तक हर घर में जल से नल पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा कर लेंगे.
-
PMKSY-AIBP कार्यक्रम के Geo tagging mobile app लांच किया गया. इस app के माध्यम से परियोजनाओं के वास्तविक समय में निगरानी रखने में मदद मिलेगी जिससे कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण होंगे pic.twitter.com/lqw5XoWU3W
— Rattan lal Kataria (@kataria4ambala) October 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PMKSY-AIBP कार्यक्रम के Geo tagging mobile app लांच किया गया. इस app के माध्यम से परियोजनाओं के वास्तविक समय में निगरानी रखने में मदद मिलेगी जिससे कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण होंगे pic.twitter.com/lqw5XoWU3W
— Rattan lal Kataria (@kataria4ambala) October 21, 2020PMKSY-AIBP कार्यक्रम के Geo tagging mobile app लांच किया गया. इस app के माध्यम से परियोजनाओं के वास्तविक समय में निगरानी रखने में मदद मिलेगी जिससे कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण होंगे pic.twitter.com/lqw5XoWU3W
— Rattan lal Kataria (@kataria4ambala) October 21, 2020
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है और आगामी एक साल में दो करोड़ घरों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए भूजल योजना भी शुरू की गई है, जिसके जरिए 7 राज्यों में 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें.
ये भी पढ़िए: पलवल में नौनिहालों की सेहत से खिलवाड़, कोरोना काल में बुलाया गया स्कूल
कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश अनुसार सरकार के कार्यो में पारदर्शिता लाने और समयबद्व तरीके से शीघ्रता से पूरा करने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसी क्रम में मंत्रालय में भी डिजिटल इंडिया के तहत अधिक से अधिक डिजिटलाइजेशन करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा फाईलें ई-आफिस पर प्रोसेस की जा रही हैं और जहां तक संभव हो पा रहा है डिजिटल और ई-प्लेटफार्म मोड पर अधिक से अधिक कार्य किया जा रहा है.