पंचकूला: राजस्थान से होते हुए मानसून हरियाणा में पहुंच गया है. मानसून आने से शनिवार को पंचकूला में बरसात देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग की माने तो 8और 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी दी है. आमजन को बरसात से राहत मिली तो वहीं किसानों को भी इस बरसात से राहत मिलेंगी.
पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाए बादलों से तेज धूप से भले ही लोगों को राहत मिली, लेकिन तापमान में कोई कमी न आने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल था. पर आज दोपहर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.