पंचकूला: पंचकूला में सरपंचों के धरने को समर्थन देने के लिए आज सरपंच और किसानों का दल पंचकूला के लिए रवाना हुआ. फतेहाबाद ब्लॉक पंचायत अधिकारी कार्यालय में सभी सरपंच और किसान एकत्र हुए, उसके बाद पंचकूला के लिए रवाना हो गए. सरपंचों ने कहा कि सभी सरपंच अपने गांव से पंचकूला के लिए निकल चुके हैं और जब तक सरपंचों की मांगे पूरी नहीं होती उनका धरना पंचकूला में जारी रहेगा. सरपंचों के साथ किसान भी मौजूद रहे. किसानों ने कहा कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन का दल 6 मार्च को अपनी पूरी इकाई के साथ पंचकूला के लिए रवाना होगा. आज भी कई किसान सरपंचों के साथ पंचकूला धरने के लिए रवाना हो रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए सालम गांव खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि गुरनाम सिंह ने बताया कि सरपंच पंचकूला में धरने पर बैठे हैं और आज कई गांवों के सरपंच पंचकूला के लिए रवाना हो रहे हैं. किसान भी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरपंचों की मांगे पूरी नहीं होती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. पंचायत मंत्री के द्वारा बीते दिनों बयान दिया गया था कि जी-20 सम्मेलन के बाद सरपंचों की कई मांगों को लेकर सहमति बनी थी.
इस पर सरपंच प्रतिनिधि गुरनाम सिंह ने कहा कि यह केवल भ्रमित किया जा रहा है, सरकार की तरफ से सरपंचों की मांगों को लेकर कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा. वहीं किसान नेता कर्मजीत सिंह ने कहा कि आज वह सरपंचों के साथ पंचकूला के लिए रवाना हो रहे हैं. आने वाले 6 मार्च को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन की पूरी इकाई पंचकूला के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें-पंचकूला में धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, ले जाना पड़ा अस्पताल