पंचकूला: हरियाणा भर से एकत्रित हुए 12 हजार 7 सौ 31 जेबीटी कैंडिडेट यूनियन के लोग अपनी मांग को लेकर सीएम आवास घेराव के लिए निकले. जहां पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर बेरिकेटिंग कर उन्हें रोक लिया गया. जेबीटी कैंडिडेट की मांग है कि सरकार पेंडिंग पड़े 8 सौ 35 जेबीटी कैंडिडेट को जल्द नियुक्ति दे.
पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत की अध्यक्षता में प्रदर्शनकारी सीएम आवास के घेराव के लिए निकले. जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश की तो चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. वाटर कैनन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आई. वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद भी प्रदर्शनकारी जब नहीं माने तो, पंचकूला पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम पर हरकत में प्रशासन, तस्करों की धरपकड़ जारी
जेबीटी पात्र अध्यापकों पर वाटर कैनन का प्रयोग
पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत ने बताया कि 8 सौ 35 जेबीटी कैंडिडेट की नियुक्ति को लेकर प्रदेश भर के जेबीटी कैंडिडेट ने सीएम आवास के घेराव के लिए कूच किया था लेकिन पुलिस ने चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर रोक लिया और फिर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. सरकार ने अधिकतर जेबीटी कैंडिडेट को जोइनिंग तो दे दी लेकिन 835 जेबीटी कैंडिडेट को जोइनिंग नहीं दी. सरकार पेंडिंग पड़े 835 जेबीटी कैंडिडेट को जल्द नियुक्ति दे.