पंचकूला : बरवाला में इन दिनों दो कार सवार युवकों का ख़ौफ़ पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये युवक अपनी कार से आते हैं और हजारों रुपए की डीजल डलवाकर मौके से बिना पैसे दिए फरार हो जाते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक अब तक ये लोग एक हफ्ते में करीब 8 किलोमीटर के दायरे में 4 पेट्रोल पंपों पर करीब 60 हजार रुपए का डीजल डलवा कर 4 बार मौके से फरार होने में कामयाब रहे हैं.
डीजल डलवाकर फरार : जानकारी के मुताबिक रायपुर रानी खंड के जासपुर गांव के पेट्रोल पंपों से दोनों कार सवार डीजल डलवाकर फरार हो गए. जासपुर में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर अमरजीत ने बताया कि कार सवार दो युवक शाम को कार में कैन लेकर डीजल लेने के लिए आए थे. जैसे ही सेल्स मैन ने डीजल डाला तो उसके बाद उन्होंने सीएनजी गैस डलवाने की बात कही और कार स्टार्ट कर ली. इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए.
सीएनजी के बहाने हुए रफूचक्कर : वहीं बुद्धि राजा फिलिंग स्टेशन और जासपुर के गुरु कृपा किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पंप से भी युवक करीब 31 हजार रुपए का डीजल डलवाए और रफूचक्कर हो गए. घटना की ख़बर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. बुद्धि राजा फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन जसवीर सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उसके पास एक कार रुकी और कार में रखे कैन में डीजल डालने के लिए कहा. जसवीर ने डीजल कार में रखे कैन में डाला तो उसके बाद कार सवार युवक ने पूछा कि क्या सीएनजी गैस है. कार सवार युवकों ने कहा कि वे एक साथ दोनों के पैसे देंगे और सीएनजी मशीन की तरफ कार ले जाने लगे और फिर अचानक से कार लेकर वहां से फरार हो गए. जसवीर सिंह ने इसके बाद टोल प्लाजा तक कार का पीछा करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने शिकायत पुलिस में कर दी.
पुलिस की तफ्तीश जारी : बताया जा रहा है कि घटनाएं एक ही कार से हो रही हैं लेकिन कार के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर लिखे होते हैं. वहीं पुलिस को इन वारदातों की सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें : हिसार में बेख़ौफ़ बदमाश, बरवाला के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार नकाबपोशों ने सरेआम की लूट