पंचकूला: पीएम मोदी ने देश की जनता से उन लोगों के जीवन में प्रकाश भरने के लिए दीप जलाने के लिए कहा था जो इस समय कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा परेशान हैं, लेकिन हमारे देश के लोग कुछ ज्यादा ही एडवांस हैं. लोगों ने साथ मे दीवाली भी मना दी. जमकर पटाखे भी चलाए. इस दौरान लोग घरों में बर्तन और तेज-तेज की आवाजें भी कर रहे थे.
लोगों चलाए पटाखे
ऐसा ही मामला चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में देखने को मिला. पंचकूला में लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर दीए, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई. इसके साथ जमकर पटाखे भी चलाए. लोग इस मस्ती में ये बिलकुल भूल गए कि इससे प्रदूषण भी बढ़ेगा. लॉकडाउन की वजह से पीछले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट आई है.
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों के उत्साह के लिए दीए, दीप और टॉर्च जलाने की अपील की थी. पीएम मोदी ने देश की जनता को वीडियो संदेश के जरिए कहा था कि सभी 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर बालकनियों और द्वार से लाइट जलाएं जिससे की गरीबों के जीवन में कुछ उजाला आए.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 3500 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 85 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 61 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.