ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान की सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम में पंचकूला ने किया हरियाणा में टॉप - पंचकूला सफाई अभियान न्यूज

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के अलावा पंचकूला नगर निगम ने देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नम्बर संचालित करने में प्रथम स्थान अर्जित किया है.

panchkula-tops-cleanliness-campaign-in-mitra-safety-challenger-scheme-in-haryana
स्वच्छता अभियान की सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम में पंचकूला ने किया हरियाणा में टॉप
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:53 PM IST

पंचकूला: नगर निगम पंचकूला ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 के तहत चलाये जा स्वच्छता अभियान में लोगों की फीडबैक देने की दिशा में पंचकूला हरियाणा में पहले स्थान पर है. इसके साथ-साथ भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम में भी पंचकूला नगर निगम ने देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नम्बर संचालित करने में प्रथम स्थान अर्जित किया.

इसी कड़ी में भारत आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने पंचकूला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. इससे पूर्व 2019-20 में भी खुले में शौच मुक्त हो चुका है और तीसरी बार भी यह उपलब्धि हासिल की है. इस बारे में नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला के लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की फीड बैक देने में देने में पंचकूला हरियाणा में सबसे आगे है. पंचकूला से लगभग दो लाख एक हजार पचपन लोग अपना फीड़ बैक दे चुके है.

फीड बैक में पंचकूला के लोग इतना उत्साह दिखा रहे हैं कि अब कि बार फीड बैक में अच्छे अंक मिलेगे. गत वर्ष पंचकूला 56वें रैंक में था. हरियाणा नवयुवक कला संगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस बार स्वच्छता अभियान में पंचकूला अवश्य ही प्रथम स्थान पर आयेगा.

ये पढ़ें- आवारा कुत्तों के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने चलाया एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम, जानें कितना रहा प्रभावी

महापौर ने की पेड-पौधे लगाने की अपील की

उन्होंने नगर निगम के अधिकारी एवं उनकी टीम का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुये कहा कि निगम कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य करके आयाम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने आत्मनिर्भर पंचकूला, स्वच्छ, सुन्दर और हरा-भरा बनाने की दिशा में भी शहरवासियों से भरपूर सहयोग मांगा है और अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने के लिये अपील की.

ये पढ़ें- बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बोलीं सोनाली फोगाट, राजनीति-फिल्म दोनों में करेंगी काम

स्वच्छता अभियान सफल बनाने की अपील

उन्होंने विभिन्न सेक्टरों की रैजीडैंस वैलफेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं और शहरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे और इसे जन-आन्दोलन बनाये, क्योंकि लोगों की भागीदारी के बिना हम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते.

सफाई मित्र चैजेंजर स्कीम में केंद्र देगी नकद इनाम

महापौर ने कहा कि भारत सफाई मित्र चैजेंजर स्कीम भारत सरकार द्वारा गत नवम्बर को चलाई गई थी और 15 अगस्त को इस दिशा में परिणाम आयेगें. इस स्कीम के तहत जनसंख्या के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 10 करोड़ 5 करोड़ और ढाई करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी. इस स्कीम के तहत सुरक्षा सफाई मित्र आधुनिक तकनीकी के तहत मशीनों के माध्यम से सीवरज की साफ-सफाई करेगें. सफाई मित्रों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि उन्हें सीवरेज की सफाई की प्रक्रिया में असुविधा न हो.

ये पढ़ं- ईटीवी भारत की खबर का असर: किसानों को Form-J नहीं मिलने का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक जगबीर मलिक

पंचकूला: नगर निगम पंचकूला ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 के तहत चलाये जा स्वच्छता अभियान में लोगों की फीडबैक देने की दिशा में पंचकूला हरियाणा में पहले स्थान पर है. इसके साथ-साथ भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम में भी पंचकूला नगर निगम ने देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नम्बर संचालित करने में प्रथम स्थान अर्जित किया.

इसी कड़ी में भारत आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने पंचकूला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. इससे पूर्व 2019-20 में भी खुले में शौच मुक्त हो चुका है और तीसरी बार भी यह उपलब्धि हासिल की है. इस बारे में नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला के लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की फीड बैक देने में देने में पंचकूला हरियाणा में सबसे आगे है. पंचकूला से लगभग दो लाख एक हजार पचपन लोग अपना फीड़ बैक दे चुके है.

फीड बैक में पंचकूला के लोग इतना उत्साह दिखा रहे हैं कि अब कि बार फीड बैक में अच्छे अंक मिलेगे. गत वर्ष पंचकूला 56वें रैंक में था. हरियाणा नवयुवक कला संगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस बार स्वच्छता अभियान में पंचकूला अवश्य ही प्रथम स्थान पर आयेगा.

ये पढ़ें- आवारा कुत्तों के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने चलाया एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम, जानें कितना रहा प्रभावी

महापौर ने की पेड-पौधे लगाने की अपील की

उन्होंने नगर निगम के अधिकारी एवं उनकी टीम का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुये कहा कि निगम कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य करके आयाम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने आत्मनिर्भर पंचकूला, स्वच्छ, सुन्दर और हरा-भरा बनाने की दिशा में भी शहरवासियों से भरपूर सहयोग मांगा है और अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने के लिये अपील की.

ये पढ़ें- बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बोलीं सोनाली फोगाट, राजनीति-फिल्म दोनों में करेंगी काम

स्वच्छता अभियान सफल बनाने की अपील

उन्होंने विभिन्न सेक्टरों की रैजीडैंस वैलफेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं और शहरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे और इसे जन-आन्दोलन बनाये, क्योंकि लोगों की भागीदारी के बिना हम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते.

सफाई मित्र चैजेंजर स्कीम में केंद्र देगी नकद इनाम

महापौर ने कहा कि भारत सफाई मित्र चैजेंजर स्कीम भारत सरकार द्वारा गत नवम्बर को चलाई गई थी और 15 अगस्त को इस दिशा में परिणाम आयेगें. इस स्कीम के तहत जनसंख्या के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 10 करोड़ 5 करोड़ और ढाई करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी. इस स्कीम के तहत सुरक्षा सफाई मित्र आधुनिक तकनीकी के तहत मशीनों के माध्यम से सीवरज की साफ-सफाई करेगें. सफाई मित्रों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि उन्हें सीवरेज की सफाई की प्रक्रिया में असुविधा न हो.

ये पढ़ं- ईटीवी भारत की खबर का असर: किसानों को Form-J नहीं मिलने का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक जगबीर मलिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.