पंचकूला: नाडा साहिब गुरुद्वारा में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक क्वारंटीन सेंटर में कई दिनों से जमातियों को तंबाकू सप्लाई करने का काम कर रहा था. पुलिस ने युवक को पकड़कर सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका सेंपल लेकर उसे क्वारंटीन किया गया है.
दरअसल, जब आरोपी जमातियों को तंबाकू सप्लाई कर रहा था तभी एक निजी अस्पताल के गार्ड्स ने उसे देख लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दो नन्हें मासूमों ने पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए अपने गुल्लक के सारे पैसे
बता दें कि, पंचकूला में अब तक कोरोना के 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं बाकी तीन कोरोना पॉजिटिव जमाती हैं, जोकि राजस्थान के सीकर से लौटे थे.