पंचकूला: हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच-26 की टीम को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में भुक्की लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, कि रामपुर सयुडी पिंजौर निवासी जसवंत नशीला पदार्थ पिंजौर एरिया में बेचने का धंधा करता है और अपने ट्रक में नशीला पदार्थ लोड करके जीरकपुर की तरफ से पिंजौर में सप्लाई करने के लिए लेकर आ रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पिंजौर स्थित एच.एम.टी के पास नाका लगाया.
ये भी पढे़ं:-आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी
ट्रक से बरामद 1 क्विंटल भुक्की
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे पंचकूला की तरफ से पिंजौर की तरफ आता एक ट्रक दिखाई दिया, जिसको रोक कर चैक किया गया, तो पुलिस ने उस ट्रक से भुक्की बरामद हुई. भुक्की नामक नशीले पदार्थ का वजन 10 क्विंवट पाया गया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा सके.