पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स (एमडीसी) सेक्टर- 6 में बम शेल मिलने से हड़कंप मच गया. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, एमडीसी थाना के एसएचओ सुशील कुमार टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे. इसके बाद एंटी बम स्क्वायड को सूचना दी गई. टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी था. एमडीसी थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और बम शेल को मिट्टी की बोरियों से ढक दिया.
ये भी पढ़ें: Bomb Shell In Chandigarh: बम मिलने से चंडीगढ़ में हड़कंप, जांच के लिए साथ ले गई आर्मी की टीम
जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 22 अगस्त को शाम 7 बजे के करीब जेसीबी से मिट्टी बराबर किया जा रहा था, उसी दौरान एक बम शेल मिला. बम शेल मिलते ही सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारी घबरा गए. आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, देर रात यहां पुलिस की टीम को लगाया गया, ताकि बम शेल के आसपास लोग न आ सकें. स्थानीय पुलिस की ओर से इस बारे में सेना से संपर्क किया गया है. अब आज सुबह आर्मी की टीम यहां मौके पर पहुंचकर इस बम शेल को अपने साथ लेकर जाएगी और इसे डिस्पोज ऑफ किया जाएगा.
![Bomb Shell Found in Panchkula](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-08-2023/19334607_panchkula_bomb_shell.jpg)
बता दें कि, पंचकूला में गांव भैंसा टिब्बा के सामने सेक्टर- 6 के कुछ एरिया में नए प्लॉट्स एरिया को डेवलप किया जाना है. इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. नई सड़क बनाने के लिए मिट्टी को डाला जा रहा है जबकि कुछ एरिया में खुदाई भी की गई है. इसी निर्माण कार्य के दौरान यहां मिट्टी से एक बम शेल निकला. अब यह पता लगाया जाएगा कि मिट्टी किस ट्रक से और कहां से लाई जा रही थी. उस क्षेत्र में भी पुलिस की टीम जांच करेगी. ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में 10 HCS अधिकारियों का तबादला, सीएम सिटी करनाल की एस्टेट ऑफिसर होंगी अनुपमा
फिलहाल सेना की पड़ताल के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर यह कैसा बम शेल है. सेना के अधिकारी जब पड़ताल करेंगे तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उसके बाद पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बम शेल मिलने के बाद से क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं, एमडीसी थाना पुलिस का कहना है कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है.