पंचकूला: शहर में अब कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पंचकूला में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है और पिछले 24 घंटे में पंचकूला में कोरोना के 92 नए केस सामने आ चुके हैं.
इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है और संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है.
इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 2,152 लोग कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुके हैं और इनमें से 724 लोग मौजूदा समय में एक्टिव केस है. उन्होंने बताया कि करीब 500 मरीज होम आइसोलेट है.
इसके अलावा नागरिक अस्पताल में 86 मरीज भर्ती है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में करीब 70 मरीज उपचारधीन है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में पाए गए 92 कोरोना संक्रमित मरीजों में से अधिकतर मरीज पंचकूला के सेक्टर्स, पिंजौर, कालका हैं और इसके अलावा कुछ मरीज पंचकूला के सरकारी दफ्तरों से हैं.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है और जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक करनाल जिले का मरीज है और एक सिरसा जिले का मरीज है.