पंचकूलाः एजेएल प्लॉट आवंटन मामले और मानेसर लैंड स्कैम मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई.
कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
मानेसर मामले की सुनवाई में पूर्व सीएम और आरोपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए. मानेसर मामले की सुनवाई में आज चार्जशीट पर बहस जारी रही. बचाव पक्ष के वकील एसपीएस परमार ने बताया कि मामले में अभी एक आरोपी पर बहस होनी पेंडिंग है, जबकि बाकी आरोपियों पर बहस पूरी हो चुकी है. मानेसर मामले की अगली सुनवाई अब 11 फरवरी को होगी.
हाजिरी माफी पर रहे मोतीलाल वोरा
वहीं एजेएल मामले में आरोपी मोतीलाल वोरा स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते हाजिरी माफी पर रहे और आरोपी व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सुनवाई में पेश हुए. एजेएल मामले की सुनवाई में आज चार्जशीट पर बहस नहीं हो सकी. बचाव पक्ष वकील एसपीएस परमार ने बताया कि आज उनकी ओर से कोर्ट में रिक्वेस्ट करके अगली तारीख पर बहस करने की मांग की गई. जिसके चलते आज सुनवाई में चार्जशीट पर बहस नहीं हुई. अब एजेएल मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी.
ये भी पढ़ेंः- कैथलः ट्रक और कार की टक्कर, बाल-बाल बचा कार चालक