पंचकूलाः लोकसभा चुनाव से पहले जनता का समर्थन पाने में जुटी बीजेपी ने इस बार किसानों को अपना हथियार बनाया है. इसके लिए पीएम मोदी ने रविवार को गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए उद्घाटन किया.
इस दौरान सोमवार को पेश होने वाले हरियाणा के बजट को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि ये बजट किसानों, मजदूरों और हरियाणा के लोगों को खुश करेगा.
वहीं योजना को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि देश मे पहली बार खेती व किसान को अलग करके देखा गया है. कृषि उत्पादकता व किसान कल्याण कैसे हो इसके लिये अलग अलग योजनाएं बनाई गई है. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य हर फसल के लिए 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ घोषित की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना से 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जाएंगे. हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का पंजीकरण कर 9 लाख 81 हजार 897 किसानों का डाटा पीएम किसान एप पर अपलोड किया गया है.