पंचकूला: हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-2 में स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस अवसर पर पंचकूला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का फूलों और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.
इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां साधारण कार्यकर्ता कभी भी असाधारण बना सकता है. उन्होंने बताया कि बीजेपी में कई ऐसे बड़े नेता हुए हैं जिन्हें पार्टी ने अवसर दिया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी में ही बिना साधन संपन्न के लोग चुनाव लड़ सकते हैं.
'बीजेपी का हर कार्यकर्ता जनता के लिए उपलब्ध रहे'
ओपी धनखड़ ने कहा कि उन्हें ऐसे समय में जिम्मेदारी मिली है जब पूरा देश एक महामारी की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका कार्यकर्ता हर समय जनता के लिए उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि ये उनकी कोशिश रहेगी कि वो खुद भी हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहें.
'कांग्रेस के बिखरने का फायदा बरोदा उप चुनाव में मिलेगा'
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता देख रही है कि कांग्रेस बिखर रही है और कांग्रेस के युवा नेता जैसे कि सिंधिया और पायलट भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आज के समय में कांग्रेस बिखर रही है. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में ये चुनौती भाजपा के लिए अवसर बनकर बदलेगी.
विपक्ष द्वारा किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर लगाए घोटालो के आरोपों पर धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में सभी फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं और भावांतर भरपाई करने वाला हरियाणा पहला राज्य बना है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
ये भी पढ़ें- BJP के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ EXCLUSIVE, बताई आगे की रणनीति