ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद ! थाने से मात्र 50 कदम की दूरी पर तोड़े दुकान के ताले - etv bharat

आये दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं और पुलिस प्रशासन के सारे दावे धरे के धरे रह जा रहे हैं. अब पिंजौर में चोरों ने थाने से मात्र 50 कदम की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर ही दिया चोरी की वारदात को अंजाम
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 10:17 AM IST

पंचकूला: पिंजौर में एक चोर ने रविवार की रात पिंजौर थाना क्षेत्र से सिर्फ 50 कदम की दूरी पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

दुकान के मालिक परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीती रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके गये थे. रात करीब तीन बजे चोर ने इस चोरी को अंजाम दिया. चोर ने दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखे करीब 16 हजार रुपये से बने नोटों के हार ( शादियों के लिए बनाए हुए ) और गल्ले में रखे करीब दो हजार रुपये पर अपना हाथ साफ कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दुकान मालिक ने जब सुबह दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने पर पिंजौर पुलिस थाना से जांच टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह इस चोरी की सूचना मिली. दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पास वाली दुकान से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:21 जुलाई तक रेलवे में चलेगा इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें होंगी बाधित, देखिए नया शेड्यूल

पंचकूला: पिंजौर में एक चोर ने रविवार की रात पिंजौर थाना क्षेत्र से सिर्फ 50 कदम की दूरी पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

दुकान के मालिक परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीती रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके गये थे. रात करीब तीन बजे चोर ने इस चोरी को अंजाम दिया. चोर ने दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखे करीब 16 हजार रुपये से बने नोटों के हार ( शादियों के लिए बनाए हुए ) और गल्ले में रखे करीब दो हजार रुपये पर अपना हाथ साफ कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दुकान मालिक ने जब सुबह दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने पर पिंजौर पुलिस थाना से जांच टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह इस चोरी की सूचना मिली. दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पास वाली दुकान से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:21 जुलाई तक रेलवे में चलेगा इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें होंगी बाधित, देखिए नया शेड्यूल

Intro:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-3 /14 july 2019/
SLUG-hr_klk_01_choron_honslen_buland __HRC10006_KLK
कालका क्षेत्र में चोरों के होंसले बुलुंद !
पिंजौर पुलिस स्टेशन से 50 कदम दूर स्थित दूकान पर हुई वारदात,
गिफ्ट एंड कॉस्मेटिक की दुकान का शटर तोड़ उडाए हजारों रूपये के नोटों के हार व नकदी !
वारदात सीसीटीवी में हुई क़ैद ,
एंकर - पिंजौर में चोरों और अपराधियों के होंसले किस प्रकार बुलुंद है इसका अंदाजा शनिवार-रविवार की रात पिंजौर थानाक्षेत्र के सिर्फ 50 कदम की दुरी पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दूकान में होती चोरी की सीसीटीवी देख कर लगा सकते है ! आए दिन क्षेत्र में चोरियां होती रहती है जिसके बाद अपराधी वारदात करके बड़े आराम से निकल जाते है और पुलिस कारवाई करने और उन्हें पकड़ने के दावे करती रह जाती है ! परन्तु इन पर कोई लगाम नही लग पा रही ! पिंजौर के मुख्य बाज़ार स्थित बीबीएन गिफ्ट एंड कॉस्मेटिक की दुकान के मालिक परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीती रात करीब 11 बजे अपनी दुकान जो पिंजौर पुलिस स्टेशन से सिर्फ कुछ दुरी पर है , बंद करके गये थे ! रात करीब तीन बजे के करीब एक अज्ञात चोर ने उनकी दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखे करीब 16 हजार रूपये से बने नोटों के हार ( शादियों के लिए बनाए हुए ) और गल्ले में रखे करीब दो हजार रूपये पर अपना हाथ साफ कर दिया ! सुबह जब दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी ! ये सारी वारदात साथ वाली दूकान के सीसीटीवी में क़ैद हो गई !
बाइट- परमानंद ( दूकानदार )
वी/ओ 1- वारदात की सुचना मिलने पर पिंजौर पुलिस थाना से जांच टीम पहुंची ! जानकारी देते हुए पुलिस जांचा अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह इस चोरी की सुचना मिली ! दुकानदार की शिकायत अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ! पास वाली दुकान से मिली सीसीटीवी के आधार पर अपनी आगे की जाँच शुरू कर दी है जल्द ही इस वारदात को सुलझा लिय जायेगा !
बाइट- विक्रम सिंह ( पुलिस जांच अधिकारी पिंजौर थाना )
Body:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-3 /14 july 2019/
SLUG-hr_klk_01_choron_honslen_buland __HRC10006_KLK
कालका क्षेत्र में चोरों के होंसले बुलुंद !
पिंजौर पुलिस स्टेशन से 50 कदम दूर स्थित दूकान पर हुई वारदात,
गिफ्ट एंड कॉस्मेटिक की दुकान का शटर तोड़ उडाए हजारों रूपये के नोटों के हार व नकदी !
वारदात सीसीटीवी में हुई क़ैद ,
एंकर - पिंजौर में चोरों और अपराधियों के होंसले किस प्रकार बुलुंद है इसका अंदाजा शनिवार-रविवार की रात पिंजौर थानाक्षेत्र के सिर्फ 50 कदम की दुरी पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दूकान में होती चोरी की सीसीटीवी देख कर लगा सकते है ! आए दिन क्षेत्र में चोरियां होती रहती है जिसके बाद अपराधी वारदात करके बड़े आराम से निकल जाते है और पुलिस कारवाई करने और उन्हें पकड़ने के दावे करती रह जाती है ! परन्तु इन पर कोई लगाम नही लग पा रही ! पिंजौर के मुख्य बाज़ार स्थित बीबीएन गिफ्ट एंड कॉस्मेटिक की दुकान के मालिक परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीती रात करीब 11 बजे अपनी दुकान जो पिंजौर पुलिस स्टेशन से सिर्फ कुछ दुरी पर है , बंद करके गये थे ! रात करीब तीन बजे के करीब एक अज्ञात चोर ने उनकी दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखे करीब 16 हजार रूपये से बने नोटों के हार ( शादियों के लिए बनाए हुए ) और गल्ले में रखे करीब दो हजार रूपये पर अपना हाथ साफ कर दिया ! सुबह जब दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी ! ये सारी वारदात साथ वाली दूकान के सीसीटीवी में क़ैद हो गई !
बाइट- परमानंद ( दूकानदार )
वी/ओ 1- वारदात की सुचना मिलने पर पिंजौर पुलिस थाना से जांच टीम पहुंची ! जानकारी देते हुए पुलिस जांचा अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह इस चोरी की सुचना मिली ! दुकानदार की शिकायत अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ! पास वाली दुकान से मिली सीसीटीवी के आधार पर अपनी आगे की जाँच शुरू कर दी है जल्द ही इस वारदात को सुलझा लिय जायेगा !
बाइट- विक्रम सिंह ( पुलिस जांच अधिकारी पिंजौर थाना )
Conclusion:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-3 /14 july 2019/
SLUG-hr_klk_01_choron_honslen_buland __HRC10006_KLK
कालका क्षेत्र में चोरों के होंसले बुलुंद !
पिंजौर पुलिस स्टेशन से 50 कदम दूर स्थित दूकान पर हुई वारदात,
गिफ्ट एंड कॉस्मेटिक की दुकान का शटर तोड़ उडाए हजारों रूपये के नोटों के हार व नकदी !
वारदात सीसीटीवी में हुई क़ैद ,
एंकर - पिंजौर में चोरों और अपराधियों के होंसले किस प्रकार बुलुंद है इसका अंदाजा शनिवार-रविवार की रात पिंजौर थानाक्षेत्र के सिर्फ 50 कदम की दुरी पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दूकान में होती चोरी की सीसीटीवी देख कर लगा सकते है ! आए दिन क्षेत्र में चोरियां होती रहती है जिसके बाद अपराधी वारदात करके बड़े आराम से निकल जाते है और पुलिस कारवाई करने और उन्हें पकड़ने के दावे करती रह जाती है ! परन्तु इन पर कोई लगाम नही लग पा रही ! पिंजौर के मुख्य बाज़ार स्थित बीबीएन गिफ्ट एंड कॉस्मेटिक की दुकान के मालिक परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीती रात करीब 11 बजे अपनी दुकान जो पिंजौर पुलिस स्टेशन से सिर्फ कुछ दुरी पर है , बंद करके गये थे ! रात करीब तीन बजे के करीब एक अज्ञात चोर ने उनकी दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखे करीब 16 हजार रूपये से बने नोटों के हार ( शादियों के लिए बनाए हुए ) और गल्ले में रखे करीब दो हजार रूपये पर अपना हाथ साफ कर दिया ! सुबह जब दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी ! ये सारी वारदात साथ वाली दूकान के सीसीटीवी में क़ैद हो गई !
बाइट- परमानंद ( दूकानदार )
वी/ओ 1- वारदात की सुचना मिलने पर पिंजौर पुलिस थाना से जांच टीम पहुंची ! जानकारी देते हुए पुलिस जांचा अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह इस चोरी की सुचना मिली ! दुकानदार की शिकायत अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ! पास वाली दुकान से मिली सीसीटीवी के आधार पर अपनी आगे की जाँच शुरू कर दी है जल्द ही इस वारदात को सुलझा लिय जायेगा !
बाइट- विक्रम सिंह ( पुलिस जांच अधिकारी पिंजौर थाना )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.