पंचकूला: हरियाणा के परिवहन और खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेका और कोरोना वायरस के जल्द खात्मे और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पूनम शर्मा और पुत्र नवीन शर्मा ने भी परिवार और प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए माता की पूजा-अर्चना की.
मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जो इससे प्रभावित न हुआ हो, लेकिन अब इसका प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है और उम्मीद है की लोगों को इससे जल्द ही छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस की चपेट में ना आए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाहर जाते वक्त मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें.
‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’
परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद हमें पूरी तरह से सतर्क रहना है और फेस मास्क, सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करते हुए अपने जरूरी काम करने हैं, क्योंकि इस मामले में जरा-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए स्लोगन को याद करते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद पुलिसकर्मियों को स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि