ETV Bharat / state

Mata Mansa Devi Temple in Panchkula: नवरात्रि में माता मनसा देवी के मंदिर में इंतजाम पूरे, नवरात्रि मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Sharadiya Navratri Special 2023

Mata Mansa Devi Temple in Panchkula: पंचकूला के माता मनसा देवी शक्तिपीठ में हर साल नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता है. माता मनसा देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए उसको लेकर भी पंचकूला प्रशासन और माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने पुख्ता प्रबंध किए हैं.

Mata Mansa Devi Temple in Panchkula
माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 2:21 PM IST

माता मनसा देवी मंदिर में पुख्ता इंतजाम

पंचकूला में स्थित श्री माता मनसा देवी शक्तिपीठ में हर साल नवरात्रि मेले को धूमधाम से मनाया जाता है. इस मेले में विभिन्न राज्यों और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 23 अक्टूबर तक नवरात्रि का पर्व चलेगा. नवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. माता मनसा देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए उसको लेकर पंचकूला प्रशासन और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की कल से होगी शुरुआत, जानें मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा और महत्व

नवरात्रि मेले में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. ताकि लोगों को किसी प्रकार से कोई समस्या ना आए और सुरक्षित वातावरण में श्रद्धालु माता मनसा देवी के दर्शन कर सके. पिछले दिनों भारी बरसात के चलते माता मनसा देवी के वीआईपी गेट की तरफ जाने वाली सड़क दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई थी. उसे भी मेले से ठीक पहले श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया है.

Mata Mansa Devi Temple in Panchkula
माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में लगा श्रद्धालुओं का तांता.

इसके अलावा इस रास्ते के साथ-साथ सकेतड़ी गांव की तरफ से आने वाले मार्ग का विकल्प भी श्रद्धालुओं के लिए रखा गया है. पिछले दिनों पंचकूला प्रशासन और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कई बैठकें की गई थी और मेले की तैयारी पर चर्चा की गई थी. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएंगे जिसको लेकर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

नवरात्रि मेले को लेकर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. नवरात्रि मेले में आने वाले लोगों के लिए माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और पंचकूला प्रशासन तैयारी कर रहा है. पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि मेला रहेगा और माता मनसा देवी दरबार में नवरात्रि मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. इसके अलावा नवरात्रि मेले के दौरान भंडारे की तैयारी को लेकर भी मुकम्मल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि नवरात्रि मेले को लेकर सिविल वर्क भी मुकम्मल करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत

माता मनसा देवी मंदिर में पुख्ता इंतजाम

पंचकूला में स्थित श्री माता मनसा देवी शक्तिपीठ में हर साल नवरात्रि मेले को धूमधाम से मनाया जाता है. इस मेले में विभिन्न राज्यों और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 23 अक्टूबर तक नवरात्रि का पर्व चलेगा. नवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. माता मनसा देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए उसको लेकर पंचकूला प्रशासन और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की कल से होगी शुरुआत, जानें मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा और महत्व

नवरात्रि मेले में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. ताकि लोगों को किसी प्रकार से कोई समस्या ना आए और सुरक्षित वातावरण में श्रद्धालु माता मनसा देवी के दर्शन कर सके. पिछले दिनों भारी बरसात के चलते माता मनसा देवी के वीआईपी गेट की तरफ जाने वाली सड़क दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई थी. उसे भी मेले से ठीक पहले श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया है.

Mata Mansa Devi Temple in Panchkula
माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में लगा श्रद्धालुओं का तांता.

इसके अलावा इस रास्ते के साथ-साथ सकेतड़ी गांव की तरफ से आने वाले मार्ग का विकल्प भी श्रद्धालुओं के लिए रखा गया है. पिछले दिनों पंचकूला प्रशासन और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कई बैठकें की गई थी और मेले की तैयारी पर चर्चा की गई थी. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएंगे जिसको लेकर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

नवरात्रि मेले को लेकर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. नवरात्रि मेले में आने वाले लोगों के लिए माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और पंचकूला प्रशासन तैयारी कर रहा है. पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि मेला रहेगा और माता मनसा देवी दरबार में नवरात्रि मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. इसके अलावा नवरात्रि मेले के दौरान भंडारे की तैयारी को लेकर भी मुकम्मल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि नवरात्रि मेले को लेकर सिविल वर्क भी मुकम्मल करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत

Last Updated : Oct 15, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.