पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेस सरकार अलर्ट पर है. हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. वहीं केंद्र सरकार ने पूरे भारत को लॉकडाउन करने का निर्देश जारी कर दिया है. लोगों को घरों से तबतक बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है जबतक कोई जरूरी काम ना हो.
चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है. कोरोना वायरस के चलते चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी के मुख्य द्वार पर सन्नाटा छाया रहा.
पंचकूला में माता मनसा देवी का मंदिर है. 25 मार्च से शुरू हुए चैत्र नवरात्र पर शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के भक्त मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन नहीं कर पाए. वहीं मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड भी लगाया गया है. जिसपर साफ तौर पर लिखा गया है कि अगले आदेश तक मंदिर बंद रहेगा और लोग इसमें अपना सहयोग दें.
बता दें कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. वहीं मंदिर के कपाट खुले रहेंगे. जिसमें विधिविधान से पहले की तरह मंदिर में पूजा पाठ और हवन किया गया. जिसमें केवल मंदिर के पुजारी ने ही भाग लिया.
पिछले 200 साल में यह पहली बार हो रहा है कि बिना भक्तों के नवरात्र मनाया जा रहा है. वहीं श्रद्धालुओं के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु माता के दर्शन साइट www.mansadevi.org.in पर घर बैठे ही कर पायेंगे.
पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन