पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित महिला पुलिस थाने के सामने से मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पखवाड़े का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी शिरकत की.
कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी के जन्मोत्सव पर स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है और इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री ने की है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि पूरे हरियाणा राज्य के प्रत्येक शहर में स्वच्छता बनी रहे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत मशीन की ओर से सभी नालों, सीवरेज सिस्टम की सफाई की जाएगी. उन्होंने सभी एनजीओ, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से अपील करते हुए कहा कि वो सभी इस स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग करें ताकि हमारा गांव, शहर, प्रदेश और देश स्वच्छ बन सके.