पंचकूला: राजस्थान में राजनीतिक पारा लगातार बढ़ रहा है. जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के वार पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार किया है.
पंचकूला पहुंचे सीएम ने कहा कि राजस्थान में क्या हो रहा है ये वहां की सरकार से पूछना चाहिए. कांग्रेस में क्या हो रहा है ये भी कांग्रेस ही बता सकती है, लेकिन अगर राजस्थान की राजनीति में हरियाणा सरकार के दखल की बात है तो ये बिल्कुल गलत है. सीएम ने कहा कि गुरुग्राम के प्राइवेट होटल में कौन आकर रुकता है ये उन्हें नहीं पता. प्राइवेट होटल सभी के लिए खुले हैं. वहां कोई भी आ जा सकता है.
क्या कहा था रणदीप सुरजेवाला ने?
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरेजवाला ने मानेसर के होटल में सचिन पायलट और समर्थक विधायकों के रोके जाने को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि हरियाणा सरकार पायलट के विधायकों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार से पायलट, मंत्री और विधायकों को मानेसर के एक होटल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की पुलिस ने कैद करके रखा है. उससे षड्यंत्र का साफ पता चलता है.
ये भी पढ़िए: विधायकों को गुरुग्राम में मनोहर लाल की मेज़बानी में कैद किया गया है- रणदीप सुरजेवाला
गौरतलब है कि राजस्थान की सियासत में बड़ी उठा-पटक जारी है. मंगलवार को सचिन पायलट की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से छुट्टी कर दी गई. साथ ही पायलट समर्थक 3 मंत्रियों को भी हटा दिया गया. सचिन पायलट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर गोविंद सिंह डोटासरा को नया अध्यक्ष बनाया गया हैं.