पंचकूला: हिंदुओं का पारंपरिक त्यौहार महाशिवरात्रि पूरे भारत में मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि का पर्व संसार से अंधेरे और अज्ञानता को दूर करने के उपलक्ष में मनाया जाता है. शिवरात्रि के दिन हर कोई चाहता है कि भगवान शिव की कृपा उन पर बनी रहे.
गांव सकेतड़ी के शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
महाशिवरात्रि के मौके पर पंचकूला के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सकेतड़ी गांव में प्राचीन शिव मंदिर में हर साल शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता आ रहा है. शिवरात्रि के दिन पंचकूला सहित चंडीगढ़, मोहाली और विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु सकेतड़ी मंदिर में माथा टेकते हैं.
भगवान शिव की पूजा करने आए श्रद्धालु अरुण ने बताया कि वो पहली बार सकेतड़ी के इस मंदिर में माथा टेकने आए हैं और उन्हें अच्छा लग रहा है. पंचकूला के गांव सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर में लाखों श्रद्धालु सालों से माथा टेकने आ रहे हैं. शिव के श्रद्धालु धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि सकेतड़ी गांव में बने इस शिव मंदिर की खास बात ये है कि इस मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में लाखों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं, जो कि बहुत ही खुशी की बात है.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2020: मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं ने हरियाणा वासियों को दी बधाई
उन्होंने बताया कि वो लगभग 2 सालों से इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने आ रहे हैं. एक अन्य महिला श्रद्धालु ने कहा कि भगवान शिव के प्रति मन में श्रद्धा हो तो मनोकामना भी जल्द पूरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि वो तीसरी बार अपने परिवार के साथ माथा टेकने सकेतड़ी के इस शिव मंदिर में आई हैं.