ETV Bharat / state

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मिल सकता है बीजेपी से टिकट - भव्य बिश्नोई बीजेपी उम्मीदवार आदमपुर उपचुनाव

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर पंचकूला में बीजेपी की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई. खबर है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे को बीजेपी टिकट दे सकती है, हालांकि इसपर अभी बीजेपी की तरफ से फैसला होना बाकी है.

bjp candidate in adampur assembly by election
bjp candidate in adampur assembly by election
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:40 PM IST

पंचकूला: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर पंचकूला में बीजेपी की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि बैठक में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई है. इस उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुझ पर छोड़ दिया गया है. हम जो भी उम्मीदवार घोषित करेंगे, उसके बारे में जल्दी इसकी जानकारी मीडिया को दे देंगे.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई का नाम आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुझाया है, हालांकि अभी उम्मीदवार
(bjp candidate in adampur assembly by election) को लेकर कोई अंतिम फैसला पार्टी की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीट पर बीजेपी की ओर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई उम्मीदवार होंगे.

गौरतलब है कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर 7 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 15 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा और 6 नवंबर को वोटों गिनती होगी. बता दें कि आदमपुर से तत्कालीन कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था और 4 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी. उनके इस्तीफे के बाद खाली आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना था, जिसको लेकर घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कर दी गई है.

कुलदीप की राजनीतिक विरासत- कुलदीप बिश्नोई को सियासी विरासत में मिली है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं. उनके बड़े भाई चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. भजन लाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और 1986 से 1989 के दौरान राजीव गांधी की केंद्र सरकार में कृषि मंत्री भी रहे. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की सियासत में गैर जाट चेहरा हैं. सियासी करियर में उन्हें अपने पिता के नाम का फायदा भी मिला है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी पंचायती राज चुनाव- ओपी धनखड़

आदमपुर में कांटे की टक्कर: आदमपुर उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प रहेगा, क्योंकि इससे पहले बीजेपी की टिकट पर बेहद कम अंतर से हारने वाली सोनाली फोगाट की मौत हो चुकी है और उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप बिश्नोई भी अब बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. बिश्नोई परिवार के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर के साथ उप चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के तमाम शीर्ष नेता अभी तक आदमपुर उपचुनाव में आकर अपना प्रचार शुरू भी कर चुके हैं, जबकि अन्य पार्टियों ने अभी तक तैयारियां भी शुरू की है.

पंचकूला: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर पंचकूला में बीजेपी की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि बैठक में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई है. इस उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुझ पर छोड़ दिया गया है. हम जो भी उम्मीदवार घोषित करेंगे, उसके बारे में जल्दी इसकी जानकारी मीडिया को दे देंगे.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई का नाम आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुझाया है, हालांकि अभी उम्मीदवार
(bjp candidate in adampur assembly by election) को लेकर कोई अंतिम फैसला पार्टी की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीट पर बीजेपी की ओर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई उम्मीदवार होंगे.

गौरतलब है कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर 7 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 15 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा और 6 नवंबर को वोटों गिनती होगी. बता दें कि आदमपुर से तत्कालीन कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था और 4 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी. उनके इस्तीफे के बाद खाली आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना था, जिसको लेकर घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कर दी गई है.

कुलदीप की राजनीतिक विरासत- कुलदीप बिश्नोई को सियासी विरासत में मिली है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं. उनके बड़े भाई चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. भजन लाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और 1986 से 1989 के दौरान राजीव गांधी की केंद्र सरकार में कृषि मंत्री भी रहे. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की सियासत में गैर जाट चेहरा हैं. सियासी करियर में उन्हें अपने पिता के नाम का फायदा भी मिला है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी पंचायती राज चुनाव- ओपी धनखड़

आदमपुर में कांटे की टक्कर: आदमपुर उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प रहेगा, क्योंकि इससे पहले बीजेपी की टिकट पर बेहद कम अंतर से हारने वाली सोनाली फोगाट की मौत हो चुकी है और उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप बिश्नोई भी अब बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. बिश्नोई परिवार के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर के साथ उप चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के तमाम शीर्ष नेता अभी तक आदमपुर उपचुनाव में आकर अपना प्रचार शुरू भी कर चुके हैं, जबकि अन्य पार्टियों ने अभी तक तैयारियां भी शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.