ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: CM मनोहर लाल और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया LOGO - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज (Khelo India Youth Games 2021) हो गया है. शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेलों का लोगो, शुभंकर, गीत और जर्सी लांच की. 4 से 13 जून तक चलते वाले इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा समेत पांच स्थानों पर खेल होंगे और इसमें विभिन्न प्रदेशों से 8 हजार से अधिक खिलाड़ी आएंगे.

Khelo India Youth Games 2022.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021
author img

By

Published : May 7, 2022, 3:38 PM IST

Updated : May 7, 2022, 7:22 PM IST

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज हो (Khelo India Youth Games 2021) गया है. शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम (Indradhanush Stadium in Panchkula) से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेलों का लोगो, शुभंकर, गीत और जर्सी लांच की. 4 से 13 जून तक चलते वाले इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा समेत पांच स्थानों पर खेल होंगे और इसमें विभिन्न प्रदेशों से 8 हजार से अधिक खिलाड़ी आएंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम पदक विजेताओं को स्थायी नौकरी दे रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न स्तरों के खेलों के प्रतिभागियों को ग्रुप-डी नौकरियों में 10 फीसदी और ग्रुप-सी नौकरियों में 3 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अब पांच हजार रुपये प्रति माह के बजाय 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में अगर खेलों की बात की जाए, तो इसमें हरियाणा हमेशा अव्वल रहा है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021.

उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकस्द से हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि ये हमार फर्ज है कि हमें ऐसे खेलों को बढ़ावा देना चाहिए. जब तक लोग इसमें भाग नहीं लेंगे, यह एक बड़ा अभियान नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार 2300 एथलीटों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी पर 6 लाख रुपये खर्च कर रही है, जबकि युवा एथलीटों को आगे बढ़ाने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून तक राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण, केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं. ये खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 8,000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इसके अलावा लाखों दर्शक इन खेलों के गवाह बनेंगे.

ये भी पढ़ें: चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने होमगार्ड जवान को बोनट पर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज हो (Khelo India Youth Games 2021) गया है. शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम (Indradhanush Stadium in Panchkula) से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेलों का लोगो, शुभंकर, गीत और जर्सी लांच की. 4 से 13 जून तक चलते वाले इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा समेत पांच स्थानों पर खेल होंगे और इसमें विभिन्न प्रदेशों से 8 हजार से अधिक खिलाड़ी आएंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम पदक विजेताओं को स्थायी नौकरी दे रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न स्तरों के खेलों के प्रतिभागियों को ग्रुप-डी नौकरियों में 10 फीसदी और ग्रुप-सी नौकरियों में 3 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अब पांच हजार रुपये प्रति माह के बजाय 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में अगर खेलों की बात की जाए, तो इसमें हरियाणा हमेशा अव्वल रहा है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021.

उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकस्द से हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि ये हमार फर्ज है कि हमें ऐसे खेलों को बढ़ावा देना चाहिए. जब तक लोग इसमें भाग नहीं लेंगे, यह एक बड़ा अभियान नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार 2300 एथलीटों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी पर 6 लाख रुपये खर्च कर रही है, जबकि युवा एथलीटों को आगे बढ़ाने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून तक राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण, केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं. ये खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 8,000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इसके अलावा लाखों दर्शक इन खेलों के गवाह बनेंगे.

ये भी पढ़ें: चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने होमगार्ड जवान को बोनट पर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 7, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.