ETV Bharat / state

किस सतह पर कितनी देर तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस? डॉक्टर से जानिए - कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस किस सतह पर कितनी देर तक जिंदा रह सकता है. वहीं वायरस को लेकर फैली अफावाहों पर भी उन्होंने कुछ अहम जानकारियां हमसे साझा की.

information about corona virus life on different surfaces
डॉक्टर्स से जानें, किस सरफेस पर कितनी देर तक जिंदा रहता है CORONA वायरस?
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 3:03 PM IST

पंचकूलाः कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही है. सोशल मीडिया पर हर कोई अपना ही राग अलाप रहा है. ऐहतियात बरतने के लिए नए-नए तरीके बताए जा रहे हैं.

ऐसे में ये जरूरी है कि इस मुद्दे पर किसी एक्सपर्ट से बात की जाए. ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंचे. इन्हीं सब सवालों को लेकर हमने हरियाणा में पंचकूला जिले की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बातचीत की.

सबसे अहम सवाल ये है कि कि किस सतह पर कितनी देर तक जिंदा रहता है CORONA वायरस?

डॉक्टर्स से जानें, किस सरफेस पर कितनी देर तक जिंदा रहता है CORONA वायरस?

चलिए आपको अब तक की गई स्टडी के हिसाब से बता दें कि किस सरफेस पर वायरस कितनी देर तक जिंदा रह सकता है. डॉक्टर जसजीत कौर के मुताबिक

  • स्टील की परत पर कोरना वायरस दो दिनों तक टिका रहता है. सार्वजिनिक वाहनों में बनें सपोर्ट पिलर स्टील के बने होते हैं. ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर ऐसी किसी भी चीज को छूने से बचने की सलाह दी जाती है.
  • शीशे या लकड़ी के सरफेस पर कोरोना वायरस चार दिनों तक एक्टिव रह सकता है. यानी आपको घर से बाहर किसी भी शीशे और लकड़ी से बनीं चीजें छूने से पहले सचेत रहना चाहिए.
  • ठोस धातु प्लास्टिक या मिट्टी के बर्तनों के सरफेस पर कोरोना वायरस तकरीबन 5 दिनों तक जिंदा रह सकता है. SARS फैमिली के वायरस एल्यूमीनियम पर 2 से 8 घंटे तक अपना असर बरकरार रखते हैं.
  • इसके अलावा रबड़ या रबड़ से बनी किसी चीज पर ये वायरस कम से कम 8 घंटे तक जिंदा रहते हैं.

अफवाहों से सावधान !

कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले चुका है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. ये एक ऐसा वायरस है जो ना सिर्फ इंसान से इंसान में फैल रहा है, बल्कि संक्रमित मरीज की छुई गई किसी भी निर्जीव चीज को छूने से फैल रहा है, लेकिन इसी बीच जागरुकता के नाम पर कई ऐसी बातें भी फैल रही हैं. जो ना ही वैज्ञानिक है ना ही आपके सेहत के लिए सही है. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि अफवाहों से दूर रहें और जागरुक रहें.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन से सेहत पर पड़ रहा असर? जानिए योग गुरू से फिट रहने के उपाय

पंचकूलाः कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही है. सोशल मीडिया पर हर कोई अपना ही राग अलाप रहा है. ऐहतियात बरतने के लिए नए-नए तरीके बताए जा रहे हैं.

ऐसे में ये जरूरी है कि इस मुद्दे पर किसी एक्सपर्ट से बात की जाए. ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंचे. इन्हीं सब सवालों को लेकर हमने हरियाणा में पंचकूला जिले की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बातचीत की.

सबसे अहम सवाल ये है कि कि किस सतह पर कितनी देर तक जिंदा रहता है CORONA वायरस?

डॉक्टर्स से जानें, किस सरफेस पर कितनी देर तक जिंदा रहता है CORONA वायरस?

चलिए आपको अब तक की गई स्टडी के हिसाब से बता दें कि किस सरफेस पर वायरस कितनी देर तक जिंदा रह सकता है. डॉक्टर जसजीत कौर के मुताबिक

  • स्टील की परत पर कोरना वायरस दो दिनों तक टिका रहता है. सार्वजिनिक वाहनों में बनें सपोर्ट पिलर स्टील के बने होते हैं. ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर ऐसी किसी भी चीज को छूने से बचने की सलाह दी जाती है.
  • शीशे या लकड़ी के सरफेस पर कोरोना वायरस चार दिनों तक एक्टिव रह सकता है. यानी आपको घर से बाहर किसी भी शीशे और लकड़ी से बनीं चीजें छूने से पहले सचेत रहना चाहिए.
  • ठोस धातु प्लास्टिक या मिट्टी के बर्तनों के सरफेस पर कोरोना वायरस तकरीबन 5 दिनों तक जिंदा रह सकता है. SARS फैमिली के वायरस एल्यूमीनियम पर 2 से 8 घंटे तक अपना असर बरकरार रखते हैं.
  • इसके अलावा रबड़ या रबड़ से बनी किसी चीज पर ये वायरस कम से कम 8 घंटे तक जिंदा रहते हैं.

अफवाहों से सावधान !

कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले चुका है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. ये एक ऐसा वायरस है जो ना सिर्फ इंसान से इंसान में फैल रहा है, बल्कि संक्रमित मरीज की छुई गई किसी भी निर्जीव चीज को छूने से फैल रहा है, लेकिन इसी बीच जागरुकता के नाम पर कई ऐसी बातें भी फैल रही हैं. जो ना ही वैज्ञानिक है ना ही आपके सेहत के लिए सही है. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि अफवाहों से दूर रहें और जागरुक रहें.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन से सेहत पर पड़ रहा असर? जानिए योग गुरू से फिट रहने के उपाय

Last Updated : Apr 5, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.