पंचकूला: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा भर्ती 2019 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. बता दें कि इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना-अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
परिणाम घोषित कर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया है.
![HSSC Pharmacist exam result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/r-hr-03-pkl-pharmasistresult-7203379_04032021215004_0403f_1614874804_738.jpg)
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों के लिए 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित करवाई थी जिसका परिणाम आज यानि गुरुवार को 4 मार्च 2021 को जारी कर दिया है.
![HSSC Pharmacist exam result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/r-hr-03-pkl-pharmasistresult-7203379_04032021215004_0403f_1614874804_304.jpg)
ये भी पढ़िए: निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण पर डिप्टी सीएम Exclusive: विशेष योग्यता वाले कामों के लिए छूट ले सकते हैं व्यापारी