पंचकूला: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम रोल अदा करने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित किया. इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र, मास्क आदि वितरित किए. सम्मानित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के उपर फूल भी बरसाए.
इस संबंध में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जहां हर व्यक्ति अपने आप को बचा कर रखना चाहता है. वहीं इसी बीच सफाई कर्मचारी, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो हजार मास्क, एक हजार जोड़ी ग्लव्स, एक हजार रुपये कैश और प्रशंसा पत्र, फल आदि नगर निगम सफाई कर्मचारियों को वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि ये सभी चीजें पंचकूला की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने भेजे थे.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पंचकूला में तीसरी बार सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि पंचकूला आज कोरोना वायरस से सेफ है. वह नगर निगम के सफाई कर्मचारी और तमाम कोरोना योद्धाओं की वजह से है.
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में अबतक कोरोना से संक्रमित 294 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 199 ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं तीन की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94 है.
इसे भी पढ़ें: आईसीएमआर ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट रोकने को कहा, राज्यों से वापस मंगाई किट