पंचकूला: इस साल सोशल मीडिया पर चलाए गए 'मन में लाॅकडाउन' और 'हर घर लक्ष्मी' जैसे अभियान की सफलता से उत्साहित हरियाणा पुलिस अगले साल 2021 में कई 'सोशल मीडिया पहल' शुरू करने की योजना बना रही है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2020 में हरियाणा पुलिस सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी में नयापन लाई. पुलिस ने लोगों को जागरूक व शिक्षित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित कर क्रिएटिव ग्राफिक्स, बैनर और वीडियो का उपयोग करते हुए विशेष अभियान शुरू किए.
विर्क ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने जून महीने में सोशल मीडिया पर 'मन में लाॅकडाउन' अभियान शुरू किया. जिसमें अनलॉक 1.0 की शुरुआत के बाद कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय निर्देशों और अन्य सरकारी आदेशों के पालन के महत्व पर जोर दिया गया.
हर घर लक्ष्मी अभियान में महिलाओं को किया गया जागरूक: विर्क
उन्होंने कहा कि अभियान में लोगों को स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था. जिसमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथ धोना आदि उपाय बताए गए थे. विर्क ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने दिवाली के अवसर पर एक और अभियान 'हरघरलक्ष्मी' चलाया. जिसमें विभिन्न जिलों की महिला पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में घरों में जाकर लोगों को महिला सुरक्षा के महत्व बारे जागरूक किया. साथ ही ये पुलिस अधिकारी परिवार की समृद्धि के लिए महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें खुश रखने के लिए परिवारों को शिक्षित व जागरूक करती हुई दिखाई दीं. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना था. ता कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा में कमी लाई जा सके.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ही लेगी कृषि कानूनों पर फैसला, राज्य सरकार का कोई रोल नहीं: चौटाला
सीएम ने भी पुलिस के इस अभियान को सराहा: विर्क
इन अभियानों के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए आकर्षक ग्राफिक्स, एनिमेशन और म्युजिक वीडियो को काफी सराहा गया. पुलिस की इन पहलों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सराहा और पुलिस विभाग के कई ट्वीट्स को रीट्वीट भी किया. नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस द्वारा 2020 में विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान लोगों के साथ महत्वपूर्ण आधिकारिक जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया गया.