ETV Bharat / state

Haryana Police News: सरकारी और निजी गाड़ी पर गैरकानूनी तरीके से लाल, नीली बत्ती लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीजीपी ने अधिकारियों को दिया निर्देश - Panchkula Police Headquarters

Haryana Police News: हरियाणा में गैरकानूनी तरीके से लाल, नीली बत्ती और सायरन लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों को इस बारे में निर्देश देत हुए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

Haryana Police News
Haryana DGP Shatrujeet Kapoor
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2023, 8:49 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि अनाधिकृत रूप से लाल, नीली बत्ती और सायरन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी सरकारी वाहनों पर इसका अनाधिकृत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उनके विभाग प्रमुखों को पत्र लिखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कानून सभी के लिए समान है.

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पंचकूला पुलिस मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक ने बैठक में कहा कि वाहनों पर अनाधिकृत तौर पर नीली तथा लाल बत्ती स्वीकार्य नहीं है. ऐसा करने वालों का चालान किया जायेगा और कड़ी कार्रवाई होगी.

डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि इसका गैरकानूनी इस्तेमाल नहीं करें. शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों को अनाधिकृत तरीके से लाल, नीली बत्ती तथा सायरन लगाने वाले सरकारी वाहनों की फोटो खींचकर उसका डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए. ऐसा करने वाले सरकारी वाहनों के बारे में उनके विभाग प्रमुखों को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana DGP in Faridabad: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा- हरियाणा पुलिस जल्द करेगी 'सेफ सिटी' परियोजना की शुरुआत, नशाखोरी पर भी लगेगी लगाम

इसी प्रकार, अनाधिकृत तरीके से इनका इस्तेमाल करने वाले निजी वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान करके उनके घर भेजा जाएगा. इसके लिए टोल प्लाजा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव तथा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी.

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी इस अभियान को लेकर एक बेहतर कार्ययोजना के तहत काम करना सुनिश्चित करें. शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कानून की पालना सभी के लिए अनिवार्य है. नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा इसलिए लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- No Caste Religion in FIR in Haryana: हरियाणा में FIR में नहीं होगा जाति-धर्म का जिक्र, लिखने पर बताना होगा कारण, DGP ने HC में दिया हलफनामा

पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि अनाधिकृत रूप से लाल, नीली बत्ती और सायरन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी सरकारी वाहनों पर इसका अनाधिकृत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उनके विभाग प्रमुखों को पत्र लिखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कानून सभी के लिए समान है.

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पंचकूला पुलिस मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक ने बैठक में कहा कि वाहनों पर अनाधिकृत तौर पर नीली तथा लाल बत्ती स्वीकार्य नहीं है. ऐसा करने वालों का चालान किया जायेगा और कड़ी कार्रवाई होगी.

डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि इसका गैरकानूनी इस्तेमाल नहीं करें. शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों को अनाधिकृत तरीके से लाल, नीली बत्ती तथा सायरन लगाने वाले सरकारी वाहनों की फोटो खींचकर उसका डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए. ऐसा करने वाले सरकारी वाहनों के बारे में उनके विभाग प्रमुखों को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana DGP in Faridabad: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा- हरियाणा पुलिस जल्द करेगी 'सेफ सिटी' परियोजना की शुरुआत, नशाखोरी पर भी लगेगी लगाम

इसी प्रकार, अनाधिकृत तरीके से इनका इस्तेमाल करने वाले निजी वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान करके उनके घर भेजा जाएगा. इसके लिए टोल प्लाजा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव तथा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी.

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी इस अभियान को लेकर एक बेहतर कार्ययोजना के तहत काम करना सुनिश्चित करें. शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कानून की पालना सभी के लिए अनिवार्य है. नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा इसलिए लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- No Caste Religion in FIR in Haryana: हरियाणा में FIR में नहीं होगा जाति-धर्म का जिक्र, लिखने पर बताना होगा कारण, DGP ने HC में दिया हलफनामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.