पंचकूला: हरियाणा पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए प्रदेशव्यापी अभियान के तहत एक महीने में 451 मामले दर्ज किए गए. इस दौरान नशे के अवैध करोबार में लिप्त 567 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लगभग 3176 किलोग्राम मादक पदार्थ और 2 लाख 24 हजार नशीली प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है.
डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने बताया कि हरियाणा पुलिस की ओर से प्रदेश में ड्रग्स और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. नशे के प्रति जीरो टोलरेंस पर काम करते हुए इस खतरे को जड़ से खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता है. पुलिस नशे की सप्लाई चेन को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़गी और समाज से इस बुराई को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: 15 दिनों में 11 मोस्ट वांटेड समेत 612 अपराधी गिरफ्तार
डीजीपी ने बताया कि अभियान के तहत एक महीने में पुलिस ने 2115 किलो गांजा, 104 किलो 992 ग्राम चरस, 34 किलो 176 ग्राम अफीम, 917 किलो चूरा पोस्त, 2 किलो 316 ग्राम स्मैक और 973 ग्राम हेरोइन जब्त की है. इसी तरह, 2.05 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित नषीली गोलियां, 18078 कैप्सूल, 100 इंजेक्शन और 1461 बोतल सिरप भी जब्त की गई है.
पलवल से मिला सबसे ज्यादा माकद पदार्थ
डीजीपी ने बताया कि मादक पदार्थ की सर्वाधिक बरामदगी करने वालों में पलवल से 950 किलो गांजा, जींद से 270 किलो गांजा, 500 किलो चूरा पोस्त, 1.875 किलो स्मैक और 70500 नशीली गोलियां शामिल हैं. इसके अलावा हिसार से 200 किलो गांजा, सोनीपत से 35 किलो चरस और रोहतक से 1 किलो 400 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है.