ETV Bharat / state

शहीद मेजर अनुज सूद के परिवार को 50 लाख रुपये और 1 सरकारी नौकरी देगी सरकार- सीएम - हरियाणा सरकार शहीद अनुद सूद परिवार आर्थिक मदद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि शहीद मेजर के परिवार को जो क्षति पहुंची है उसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन परिवार के सहयोग के लिए योजना के तहत 50 लाख रुपये की नकद राशि और एक नौकरी परिवार को दी जाएगी.

haryana govt announced 50 lakh rupees and 1 job to martyr major anuj sood family
शहीद मेजर अनुज सूद के परिवार को 50 लाख रुपये और 1 नोकरी देगी सरकार-CM खट्टर
author img

By

Published : May 7, 2020, 6:41 PM IST

पंचकूलाः हरियाणा सरकार ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद के परिवार के लिए 50 लाख रूपये की सहायता राशि और एक सरकार नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को पंचकूला पहुंचकर शहीद के परिवार से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर अनुज सूद को श्रद्धांजलि दी और परिवार की मदद की घोषणा की.

पंचकूला निवासी शहीद मेजर अनुज सूद के घर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद मेजर अनुज सूद के पिता, पत्नी और अन्य सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर अनुज सूद पर उन्हें गर्व है और देश पर शहीद होने वाले हमेशा अमर रहते हैं. उन्होंने कहा कि शहीद मेजर अनुज सूद की बलिदानी व्यर्थ नहीं जाएगी.

शहीद मेजर अनुज सूद के परिवार को 50 लाख रुपये और 1 सरकारी नौकरी देगी सरकार- मुख्यमंत्री

पूरी नहीं हो सकती क्षति- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने आतंवादियों के कमांडर को भी धराशायी किया है. उन्होंने कहा कि शहीदों के कारण ही हम अपने देश के गौरव को बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपनी ओर से और हरियाणा सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. साथ ही परिवार को जो क्षति पहुंची है उसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन परिवार के सहयोग के लिए योजना के तहत 50 लाख रुपये की नकद राशि और एक नौकरी परिवार को दी जाएगी.

प्रशासन से मिला रिस्पांस- शहीद के पिता

वहीं शहीद मेजर अनुज सूद के पिता रिटार्यड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने कहा कि उन्हें आश्वासन जैसा कुछ भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घर आए थे और प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा रिस्पांस मिल रहा है. शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्शवादी है और हम आशावादी हैं.

ये भी पढ़ेंः शहीद मेजर अनुज सूद के रि. ब्रिगेडियर पिता बोले- बेटे की शहादत पर है गर्व

जानिए कौन हैं शहीद मेजर अनुज सूद

शहीद मेजर अनुज सूद पंचकूला के रहने वाले हैं. मेजर अनुज सूद ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अधिकारी थे. उनकी शादी अभी कुछ महीनों पहले ही हुई थी. सेना के इस जांबाज अधिकारी का नाता भारतीय सेना से पुराना रहा है. उनते पिता चंद्रकांत सूच सेना में ब्रिगेडियर रह चुके हैं. मेजर अनुज सूद ने अपनी पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा से पूरी की. वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. होनहार अनुज सूद का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में हो गया था, लेकिन उन्होंने आईआईटी की जगह एनडीए को चुना.

पंचकूलाः हरियाणा सरकार ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद के परिवार के लिए 50 लाख रूपये की सहायता राशि और एक सरकार नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को पंचकूला पहुंचकर शहीद के परिवार से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर अनुज सूद को श्रद्धांजलि दी और परिवार की मदद की घोषणा की.

पंचकूला निवासी शहीद मेजर अनुज सूद के घर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद मेजर अनुज सूद के पिता, पत्नी और अन्य सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर अनुज सूद पर उन्हें गर्व है और देश पर शहीद होने वाले हमेशा अमर रहते हैं. उन्होंने कहा कि शहीद मेजर अनुज सूद की बलिदानी व्यर्थ नहीं जाएगी.

शहीद मेजर अनुज सूद के परिवार को 50 लाख रुपये और 1 सरकारी नौकरी देगी सरकार- मुख्यमंत्री

पूरी नहीं हो सकती क्षति- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने आतंवादियों के कमांडर को भी धराशायी किया है. उन्होंने कहा कि शहीदों के कारण ही हम अपने देश के गौरव को बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपनी ओर से और हरियाणा सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. साथ ही परिवार को जो क्षति पहुंची है उसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन परिवार के सहयोग के लिए योजना के तहत 50 लाख रुपये की नकद राशि और एक नौकरी परिवार को दी जाएगी.

प्रशासन से मिला रिस्पांस- शहीद के पिता

वहीं शहीद मेजर अनुज सूद के पिता रिटार्यड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने कहा कि उन्हें आश्वासन जैसा कुछ भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घर आए थे और प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा रिस्पांस मिल रहा है. शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्शवादी है और हम आशावादी हैं.

ये भी पढ़ेंः शहीद मेजर अनुज सूद के रि. ब्रिगेडियर पिता बोले- बेटे की शहादत पर है गर्व

जानिए कौन हैं शहीद मेजर अनुज सूद

शहीद मेजर अनुज सूद पंचकूला के रहने वाले हैं. मेजर अनुज सूद ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अधिकारी थे. उनकी शादी अभी कुछ महीनों पहले ही हुई थी. सेना के इस जांबाज अधिकारी का नाता भारतीय सेना से पुराना रहा है. उनते पिता चंद्रकांत सूच सेना में ब्रिगेडियर रह चुके हैं. मेजर अनुज सूद ने अपनी पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा से पूरी की. वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. होनहार अनुज सूद का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में हो गया था, लेकिन उन्होंने आईआईटी की जगह एनडीए को चुना.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.