ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी मिशन 2024: पंचकूला में हरियाणा बीजेपी की बड़ी बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा का तैयार किया गया रोडमैप - हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा बीजेपी की तैयारियां धुआंधार तरीके से चल रही है. इसी कड़ी में आज पंचकूला में हरियाणा बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. (Haryana BJP Mission 2024 Haryana BJP meeting in Panchkula)

Haryana BJP Mission 2024 Haryana BJP meeting in Panchkula
पंचकूला में हरियाणा बीजेपी की बड़ी बैठक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 10:49 PM IST

पंचकूला: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी आगामी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. हरियाणा बीजेपी मिशन 2024 को लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी अभी से लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की रही है. इसी कड़ी में आज पंचकूला सेक्टर- 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई.

शुक्रवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की प्रदेश स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को यात्रा से संबंधित जिम्मेदारी भी दी गई. यात्रा के लिए कोर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए. दूसरे सत्र की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के टिप्स भी बैठक में रखे.

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इस यात्रा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस यात्रा को विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का नाम दिया गया है. यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को नीचे तक पहुंचाना है. देश और प्रदेश का कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसके लिए लगभग 58 वैन हरियाणा के 6223 गांवों में जाएंगी.

  • - आज प्रदेश भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक पी डब्लू डी रेस्ट हाउस पंचकूला में ली ।
    - मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी, सरकार में मंत्री,सांसद,विधायक,प्रदेश संगठन महामंत्री,तीनों प्रदेश महामंत्री,जिला अध्यक्ष,जिला प्रभारी,सभी मोर्चा अध्यक्ष,2019 में चुनाव लड़े प्रत्याशी मौजूद रहे pic.twitter.com/2RjSqpiNaH

    — Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नायब सैनी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य की योजनाओं से हरेक व्यक्ति को जोड़ना है. मोदी-मनोहर सरकार का मकसद सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है. ये यात्रा प्रदेश में 60 दिनों तक चलेगी.

नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक: बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सभी मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहे. इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी को भी शामिल किया गया. इसके साथ ही इस बैठक में वर्ष 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार रहे नेता और अन्य बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

ये भी पढ़ें: अनिल विज और सीएमओ के बीच पिघल रही है बर्फ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए संकेत

पंचकूला: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी आगामी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. हरियाणा बीजेपी मिशन 2024 को लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी अभी से लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की रही है. इसी कड़ी में आज पंचकूला सेक्टर- 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई.

शुक्रवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की प्रदेश स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को यात्रा से संबंधित जिम्मेदारी भी दी गई. यात्रा के लिए कोर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए. दूसरे सत्र की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के टिप्स भी बैठक में रखे.

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इस यात्रा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस यात्रा को विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का नाम दिया गया है. यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को नीचे तक पहुंचाना है. देश और प्रदेश का कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसके लिए लगभग 58 वैन हरियाणा के 6223 गांवों में जाएंगी.

  • - आज प्रदेश भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक पी डब्लू डी रेस्ट हाउस पंचकूला में ली ।
    - मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी, सरकार में मंत्री,सांसद,विधायक,प्रदेश संगठन महामंत्री,तीनों प्रदेश महामंत्री,जिला अध्यक्ष,जिला प्रभारी,सभी मोर्चा अध्यक्ष,2019 में चुनाव लड़े प्रत्याशी मौजूद रहे pic.twitter.com/2RjSqpiNaH

    — Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नायब सैनी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य की योजनाओं से हरेक व्यक्ति को जोड़ना है. मोदी-मनोहर सरकार का मकसद सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है. ये यात्रा प्रदेश में 60 दिनों तक चलेगी.

नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक: बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सभी मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहे. इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी को भी शामिल किया गया. इसके साथ ही इस बैठक में वर्ष 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार रहे नेता और अन्य बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

ये भी पढ़ें: अनिल विज और सीएमओ के बीच पिघल रही है बर्फ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए संकेत

Last Updated : Nov 24, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.