ETV Bharat / state

आईएएस विजय दहिया रिश्वत मामला: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोर्ट में लगाई आरोपी के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की अर्जी - आईएएस विजय दहिया

IAS Vijay Dahiya Bribery Case: आईएएस विजय दहिया रिश्वत मामले में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचकूला कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोपी का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करने की परमिशन मांगी है.

IAS Vijay Dahiya Bribery Case
IAS Vijay Dahiya Bribery Case
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2023, 7:23 PM IST

पंचकूला: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचकूला कोर्ट में अर्जी लगाकर आईएएस विजय दहिया का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करने की परमिशन मांगी है. विजय दहिया हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत केस में जेल में बंद है. कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो आईएएस विजय दहिया की आवाज मैच करेगी, क्योंकि रिश्वत केस में दलाल पूनम चोपड़ा और विजय दहिया के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग एंटी करप्शन ब्यूरो के पास है.

इस मामले की जांच करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार की कोर्ट में विजय दहिया के नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की अनुमति मांगी है. बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने खुलासा किया था कि आईएएस अधिकारी विजय दहिया ने 1 करोड़ से अधिक के बिल पास करने के लिए 13 लाख रुपये की रिश्वत ली. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला कोर्ट में एक गवाह के बयान दर्ज करवाए.

इस मामले में गिरफ्तार पूनम चोपड़ा की जमानत को लेकर हुई सुनवाई के दौरान गवाह ने विजय दहिया के खिलाफ मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया. जिसके बाद पंचकूला कोर्ट ने पूनम चोपड़ा की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस रिश्वत कांड में आईएएस अधिकारी विजय दहिया के साथ पूनम चोपड़ा और दीपक शर्मा को भी आरोपी बनाया है. वहीं, दीपक शर्मा अब सरकारी गवाह के रूप में जांच में शामिल हो गया है. रिश्वत कांड के इस मामले में पूनम चोपड़ा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला से 20 अप्रैल को 3 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा था. पुलिस रिमांड के दौरान उसके दिल्ली कार्यालय से भी 2 लाख रुपए बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें- ACB action Against Officers in Haryana: 2 IAS गिरफ्तार होने के बाद हरियाणा सरकार का नया फरमान, बिना परमिशन अधिकारी नहीं कर सकते संपत्ति लेनदेन

पंचकूला: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचकूला कोर्ट में अर्जी लगाकर आईएएस विजय दहिया का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करने की परमिशन मांगी है. विजय दहिया हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत केस में जेल में बंद है. कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो आईएएस विजय दहिया की आवाज मैच करेगी, क्योंकि रिश्वत केस में दलाल पूनम चोपड़ा और विजय दहिया के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग एंटी करप्शन ब्यूरो के पास है.

इस मामले की जांच करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार की कोर्ट में विजय दहिया के नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की अनुमति मांगी है. बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने खुलासा किया था कि आईएएस अधिकारी विजय दहिया ने 1 करोड़ से अधिक के बिल पास करने के लिए 13 लाख रुपये की रिश्वत ली. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला कोर्ट में एक गवाह के बयान दर्ज करवाए.

इस मामले में गिरफ्तार पूनम चोपड़ा की जमानत को लेकर हुई सुनवाई के दौरान गवाह ने विजय दहिया के खिलाफ मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया. जिसके बाद पंचकूला कोर्ट ने पूनम चोपड़ा की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस रिश्वत कांड में आईएएस अधिकारी विजय दहिया के साथ पूनम चोपड़ा और दीपक शर्मा को भी आरोपी बनाया है. वहीं, दीपक शर्मा अब सरकारी गवाह के रूप में जांच में शामिल हो गया है. रिश्वत कांड के इस मामले में पूनम चोपड़ा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला से 20 अप्रैल को 3 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा था. पुलिस रिमांड के दौरान उसके दिल्ली कार्यालय से भी 2 लाख रुपए बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें- ACB action Against Officers in Haryana: 2 IAS गिरफ्तार होने के बाद हरियाणा सरकार का नया फरमान, बिना परमिशन अधिकारी नहीं कर सकते संपत्ति लेनदेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.