पंचकूला: जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ पहुंचा. इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी. शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आर्मी के अधिकारी और सैन्य कर्मी शहीद मेजर अनुज सूद के अमरावती एनक्लेव घर पहुंचे. डिफेंस पब्लिक रिलेशन अफसर अनिल गौड़ ने बताया कि शहीद अरूण सूद का अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह मनीमाजरा के श्मशानघाट में किया जाएगा.
आर्मी के रीति रिवाज के अनुसार शहीद के पार्थिव शरीर को गाड़ी से नीचे उतारा गया और फिर मॉर्चरी हाउस ले जाया गया. बेटे के पार्थिव शरीर के दर्शन के दौरान ब्रिगेडियर के पद से सेवानिवृत्त हुए उनके पिता ने गर्व से सलामी दी. शहीद की मां सुमन और पत्नी आकृति ने भी शहीद अनुज सूद की बहादुरी को नमन किया.
मनीमाजरा में किया जाएगा अंतिम संस्कार
सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक रिश्तेदार शहीद अनुज सूद के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद सीधे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई के लिए मनीमाजरा श्मशान घाट ले जाया जाएगा. वहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
अमरावती एन्कलेव में भी दे सकत हैं श्रद्धांजलि
अमरावती एन्कलेव रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शमशेर शर्मा ने बताया कि जो भी लोग शहीद मेजर अनुज सूद को श्रद्धांजलि देने चाहते हैं वो अमरावती एन्कलेव में ही दे सकते हैं, इसके लिए मेजर अनुज सूद के घर बाहर एक टेंट लगा दिया गया है, जहां फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह मास्क पहनकर ही आएं. इसके अलावा श्रद्धांजलि देते वक्त भी एक-दूसरे के बीच निश्चित दूरी को बनाए रखें.
ये भी पढे़ं-TOP 10@7AM: एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें