ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिंजौर हवाई पट्टी का किया औचक निरीक्षण - पिंजौर हवाई पट्टी

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) रविवार को पिंजौर स्थित हवाई पट्टी पर चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Dushyant Chautala in panchkula
Dushyant Chautala in panchkula
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:05 PM IST

पंचकूला: हॉस्टल के कमरे में अपनी टेबल पर स्टडी कर रहा युवक अभिराज उस समय अचंभित रह गया जब यकायक उसने अपने पीछे प्रदेश के डिप्टी सीएम को खड़े देखा. उसे एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उसकी नजर अन्य अधिकारियों पर पड़ी तो, छात्र ने कहा, 'सर गुड इवनिंग, वेलकम सर.' दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) रविवार को पिंजौर हवाई पट्टी (Pinjore airstrip in panchkula) पर चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला सिविल एविएशन द्वारा चलाए जा रहे पायलट ट्रेनिंग स्कूल के हॉस्टल में भी प्रशिक्षु पायलट से मिलने के लिए उनके कमरे में चल गए थे.

सिविल एविएशन व जिला प्रशासन व अन्य आला अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने हवाई पट्टी पर उपलब्ध सुविधाओं का इंस्पेक्शन किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण और बड़े जहाजों की लैंडिंग करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की.

Dushyant Chautala in panchkula
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने माइक्रो एयरक्राफ्ट का निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- 'BJP करती है किसानों के हित की बात'

उपमुख्यमंत्री ने उपायुक्त को हवाई पट्टी के साथ लगती जमीन का सर्वे करवाने का आदेश दिए ताकि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना को सिरे चढ़ाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों से इस हवाई पट्टी पर रात को लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विचार विमर्श किया. उन्होंने मौके पर हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सफाई करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द मशीनों से सफाई करवाकर यहां माली रखने की व्यवस्था करें. वहीं उन्होंने एटीसी टावर व टर्मिनल के निर्माण का स्टेटस भी जाना और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए.

डिप्टी सीएम ने हवाई पट्टी पर हिका (हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा चलाए जा रहे पायलट ट्रेनिंग स्कूल के हर विभाग का निरीक्षण किया. वे प्रशिक्षण स्कूल के क्लास रूम, इंजीनियरिंग रूम, वेटिंग रूम सहित हर जगह गए और प्रशिक्षकों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. यहां उन्होंने हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध सभी माइक्रो एयरक्राफ्ट का स्वयं जाकर निरीक्षण किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

पंचकूला: हॉस्टल के कमरे में अपनी टेबल पर स्टडी कर रहा युवक अभिराज उस समय अचंभित रह गया जब यकायक उसने अपने पीछे प्रदेश के डिप्टी सीएम को खड़े देखा. उसे एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उसकी नजर अन्य अधिकारियों पर पड़ी तो, छात्र ने कहा, 'सर गुड इवनिंग, वेलकम सर.' दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) रविवार को पिंजौर हवाई पट्टी (Pinjore airstrip in panchkula) पर चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला सिविल एविएशन द्वारा चलाए जा रहे पायलट ट्रेनिंग स्कूल के हॉस्टल में भी प्रशिक्षु पायलट से मिलने के लिए उनके कमरे में चल गए थे.

सिविल एविएशन व जिला प्रशासन व अन्य आला अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने हवाई पट्टी पर उपलब्ध सुविधाओं का इंस्पेक्शन किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण और बड़े जहाजों की लैंडिंग करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की.

Dushyant Chautala in panchkula
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने माइक्रो एयरक्राफ्ट का निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- 'BJP करती है किसानों के हित की बात'

उपमुख्यमंत्री ने उपायुक्त को हवाई पट्टी के साथ लगती जमीन का सर्वे करवाने का आदेश दिए ताकि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना को सिरे चढ़ाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों से इस हवाई पट्टी पर रात को लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विचार विमर्श किया. उन्होंने मौके पर हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सफाई करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द मशीनों से सफाई करवाकर यहां माली रखने की व्यवस्था करें. वहीं उन्होंने एटीसी टावर व टर्मिनल के निर्माण का स्टेटस भी जाना और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए.

डिप्टी सीएम ने हवाई पट्टी पर हिका (हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा चलाए जा रहे पायलट ट्रेनिंग स्कूल के हर विभाग का निरीक्षण किया. वे प्रशिक्षण स्कूल के क्लास रूम, इंजीनियरिंग रूम, वेटिंग रूम सहित हर जगह गए और प्रशिक्षकों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. यहां उन्होंने हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध सभी माइक्रो एयरक्राफ्ट का स्वयं जाकर निरीक्षण किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.