पंचकूला: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला मंगलवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. उप मुख्यमंत्री और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत चैटाला ने पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
इस दौरान उन्होंने कहा की कि आगामी टेबल टेनिस कॉमन वेल्थ गेम्स भी पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित करवाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान हरियाणा की पावन धरा पर इस राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने के लिये सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को शुभकामनायें दी.
ये भी पढ़ें:फतेहबाद के जसप्रीत ने 5000 मीटर दौड़ में 8 देशों को पछाड़ते हुए किया गोल्ड पर कब्जा
उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन तो समय समय पर होता है, पर जिस बेहतरीन तरीके से 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 का सफल आयोजन किया गया है. शायद ही पिछले डेढ वर्ष में कहीं हो पाया हो. उन्होंने इन खेलों के सफल आयोजन पर हरियाणा सरकार को बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले टेबल टेनिस कॉमन वेल्थ गेम्स का आयोजन भी हरियाणा के पंचकूला में ही किया जायेगा.
दुष्यंत चैटाला ने कहा कि पंचकूला ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम हर तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों के लिये खेलने के साथ साथ रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध है. दुष्यंत चैटाला ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आज खेले गये पुरूष एकल वर्ग के फाईल मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:भिवानी: नई खेल नीति के विरोध में दिव्यांग खिलाड़ियों ने सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यूटीटी लीग जोकि कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हो पा रही थी, उसे जल्द ही पुनः आरंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे है और मैडल जीत रहे है, मैं कह सकता हूं कि जल्द ही लोगों में लॉन टेनिस और बेडमिंटन जैसे खेलो से ज्यादा रूचि टेबल टेनिस में देखने का मिलेगी.
ये भी पढ़ें:हिसार: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
समापन अवसर में पहुंचे खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के प्रयासों के फल स्वरूप ही हरियाणा को खेलो इंडिया गेम्स-2021 के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा यहीं कोशिश रहेगी कि हरियाणा किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करें और वे चाहते है कि इसकी शुरूआत टेबल टेनिस से हो.