पंचकूला: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 12422 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए हैं. जिनमें 12153 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए है. इसके अलावा 40 व्यक्तियों के नमूनों का परिणाम आना बाकी है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को जिले में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 141 हो चुकी हैं. जिसमें से एक्टिव केस 29 हैं. जिन 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 4 पंचकूला के मरीज हैं और 1 मरीज पंजाब राज्य से है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 5 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और इन 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बदला इलाज का तरीका, फ्लू के मरीजों की प्राइवेट अस्पताल में एंट्री नहीं
वहीं बात की जाए हरियाणा की तो सूबे में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार पार हो गई हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 15 हजार कर गया है.
शनिवार को मिले 648 नए मरीज
शनिवार को 648 नए कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के 17 जिलों में मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4891 हो गया है. इन नए मरीजों में 170 गुरुग्राम, 110 सोनीपत, 90 फरीदाबाद, 56 रेवाड़ी, 42 अंबाला, 28 झज्जर और पानीपत में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.