पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 2145 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं. जिनमें से 2031 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके अलावा 37 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. जिनमें से 15 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं.
बता दें कि, जिले में 18 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 17 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब जिले में केवल एक कोरोना पॉजिटिव मामला ही रह गया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री व गृहमंत्री एक बार फिर आमने-सामने, लॉकडाउन में ढील से विज नाखुश
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. जिसमें से 374 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न अस्थाई शेल्टर होम में 71 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है और इन शेल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शेल्टर होम को सैनिटाइज करने का काम भी नियमित रूप से किया जा रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों ने सेक्टर 15 में क्वारंटाइन किए गए 2397 में स्क्रीनिंग का कार्य करते हुए 139 सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 टीमों ने खड़कमंगोली व सेक्टर 12, बरवाला, कालका के 42730 लोगों का घर-घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य किया.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों से की खास अपील