ETV Bharat / state

शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में शहीद दिवस (Martyr's Day in Panchkula) पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सेक्टर-7 में 5.2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर के नवीनीकरण का शुभारंभ भी किया.

Martyr's Day in Panchkula
Martyr's Day in Panchkula
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 4:03 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर-7 में बुधवार को शहीद दिवस (Martyr's Day in Panchkula) पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पगड़ी बांधी और कहा कि 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. जब सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई. आज हम शहीदों की बदौलत आजाद भारत में जी रहे हैं. देश की युवा पीढ़ी को इससे एक प्रेरणा मिलती है.

सीएम ने कहा कि सारे देश को गर्व है उनकी शहादत पर, सारा समाज उनसे प्रेरणा लेता है. आज पंचकूला में भी कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वीर शहीदों को याद करने के लिए हरियाणा सरकार ने शहीदों के लिए कई काम किए हैं. पंजाब के फिरोजपुर और हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव के शहीदी स्मारक पर उनके द्वारा स्मारक बनाए गए हैं और आज पंचकूला के सेक्टर-7 कम्युनिटी सेंटर का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में पास हुआ धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक, 10 साल तक की सजा का प्रावधान

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा भगत सिंह की सरकारी दफ्तरों में फोटो लगाए जाने पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल कहा कि इन चीजों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये किसी एक पार्टी या प्रदेश के लिए करना अच्छा नहीं लगता अगर वह करते हैं तो हमें इसका विरोध भी नहीं है. सारे देश को शहीदों के बलिदान पर गर्व है. देश भक्ति का जन जागरण करने के लिए किसी शहीदी स्थल की मिट्टी लगाना यह समाज चेतना का विषय है, हम जलियांवाला बाग व हुसैनीवाला से जो मिट्टी लाई हैं. उसका तिलक किया और लाखों लोगों का इससे तिलक होगा और इससे देशभक्ति की चेतना आएगी. शहीदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर-7 में बुधवार को शहीद दिवस (Martyr's Day in Panchkula) पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पगड़ी बांधी और कहा कि 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. जब सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई. आज हम शहीदों की बदौलत आजाद भारत में जी रहे हैं. देश की युवा पीढ़ी को इससे एक प्रेरणा मिलती है.

सीएम ने कहा कि सारे देश को गर्व है उनकी शहादत पर, सारा समाज उनसे प्रेरणा लेता है. आज पंचकूला में भी कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वीर शहीदों को याद करने के लिए हरियाणा सरकार ने शहीदों के लिए कई काम किए हैं. पंजाब के फिरोजपुर और हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव के शहीदी स्मारक पर उनके द्वारा स्मारक बनाए गए हैं और आज पंचकूला के सेक्टर-7 कम्युनिटी सेंटर का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में पास हुआ धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक, 10 साल तक की सजा का प्रावधान

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा भगत सिंह की सरकारी दफ्तरों में फोटो लगाए जाने पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल कहा कि इन चीजों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये किसी एक पार्टी या प्रदेश के लिए करना अच्छा नहीं लगता अगर वह करते हैं तो हमें इसका विरोध भी नहीं है. सारे देश को शहीदों के बलिदान पर गर्व है. देश भक्ति का जन जागरण करने के लिए किसी शहीदी स्थल की मिट्टी लगाना यह समाज चेतना का विषय है, हम जलियांवाला बाग व हुसैनीवाला से जो मिट्टी लाई हैं. उसका तिलक किया और लाखों लोगों का इससे तिलक होगा और इससे देशभक्ति की चेतना आएगी. शहीदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.