पंचकूला: बुधवार को पंचकूला स्थित पुलिस लाइन मोगिनंद में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे. पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर के अंदर वर्ष भर में जो पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ मुकाबला करने में, देश की सीमा पर सुरक्षा बलों की सहायता करने में, व जितने भी देश भर में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं, ऐसी घटनाओं में शहीद हुए.य पुलिसकर्मियों को आज उन्होंने अपनी ओर से और हरियाणा सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है और उन्हें याद किया है.
बता दें कि, इस साल देश भर में कुल 264 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. इसमें हरियाणा के भी दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि ये दोनों पुलिसकर्मी सोनीपत में पिछले दिनों असामाजिक तत्वों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे, जिसमें से एक पुलिस का सिपाही था और एक एसपीओ था.
शहीद एसपीओ के परिजनों को 30 लाख रुपये राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने करते हुए कहा कि पुलिस के सिपाही को शहीद होने पर 30 लाख रुपये उनके परिवार को राशि दी जाती है, लेकिन एसपीओ को दी जाने वाली राशि कम होती थी. जिसके चलते उन्होंने घोषणा की कि एसपीओ को भी सिपाही के बराबर राशि दी जाये
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत EXCLUSIVE: परमिंदर ढुल ने बताई बीजेपी को छोड़ने की असली वजह