पंचकूला: लोकसभा चुनाव के बीच में बीजेपी ने पंचकूला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय के उद्घाटन में स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए.
अंबाला लोक सभा से शैलजा और कटारिया के बीच कड़ी टक्कर बारे पूछे गए सवाल पर बन्तो कटारिया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अंबाला लोकसभा से प्रत्याशी कुमारी शैलजा जिस दल से हैं. उस दल का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने वाला नेता ही फ्यूज बल्ब है. तो इससे साफ होता है कि रतन लाल कटारिया का शैलजा से कोई मुकाबला नहीं है.
आखिर में बन्तो कटारिया ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में 10 की 10 सीटें हासिल करेगी. साथ ही कहा कि रतन लाल कटारिया एक बार फिर से अंबाला लोकसभा से बड़ी जीत हासिल करेंगे.
वहीं पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा की वे अंबाला लोकसभा की 9 की 9 विधानसभा में गए हैं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार अंबाला लोकसभा से रतन लाल कटारिया भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.